Home » जयपुर की टीडीएस को ब्रिटेन ने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चुना
Business Featured

जयपुर की टीडीएस को ब्रिटेन ने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चुना

जयपुर के स्टार्टअप द डिस्पोजल कंपनी ने वैश्विक स्तर अपने ब्रांड को पिंक सिटी से ग्लोबल ब्रांड बनाने का मुकाम हासिल किया है। राजस्थान के मध्य में भारत की पिंक सिटी यानी गुलाबी शहर जयपुर की जीवंत सड़कों के बीच, द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) कि संस्थापक भाग्यश्री जैन ने वैश्विक स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन यानि की वेस्ट डिस्पोजल को फिर से परिभाषित करने की ठानी है।

भाग्यश्री जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में बहुत ही अल्प समय में द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) ने पिंक सिटी से प्रारम्भ हुयी इस यात्रा को विश्व स्टार तक पहुंचा दिया है । भाग्यश्री की पहल पर देश विदेश की कई जानी मानी  कंपनियां पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक या प्लास्टिक रीसायकल से जुड़ रही है और प्लास्टिक न्यूट्रल ब्रांड बनने की और अग्रसर हो रही है।

अपशिष्ट यानि की कूड़ा कचरा प्लास्टिक वेस्ट पके सही से निष्पादन न होने से आदि से  से न केवल पारिस्थितिक तंत्र और स्वास्थ्य पर  प्रभाव पड़ता है बल्कि यह समाज पर आर्थिक बोझ को भी बढ़ता है। द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी), भाग्यश्री के दिमाग की ही एक उपज हैं, जिसका उद्देश्य  न केवल वातावरण में व्याप्त अपशिष्ट को कम करना है बल्कि उस तबके और समुदाय को रोजगार का अवसर भी प्रदान करना है जिनका जीवन कूड़ा कचरा बीनते बीनते बीत जाता है. 

भाग्यश्री की यह यात्रा वेस्ट से वेल्थ की एक रोमांचक यात्रा है जिसके दो पहलू है एक तो प्लास्टिक वेस्ट या कूड़े को बोझ से एक व्यावसायिक अवसर में बदलना तथा उन लोगो,उन समुदायों में एक बेहतर चेंज लाना जो की कूड़ा कचरा बीन कर अपना जीवन यापन करते है.  

देश दुनिया में प्लास्टिक यूज की क्या स्थिति है यह तो आप अपने रोजमर्रा के क्रियाकलापों से जान ही सकते हैं। प्लास्टिक की खपत की चौंका देने वाली मात्रा और प्लास्टिक यूज को कम करने के प्रति जागरूकता ने भाग्यश्री का ध्यान अपनी ओर खींचा।  2020 में भाग्यश्री ने प्लास्टिक वेस्ट  पर दुनिया के नजरिए को बदलने की स्पष्ट दृष्टि के साथ जयपुर में  द डिस्पोजल कंपनी की स्थापना की।

टीडीसी को अपना मुकाम तब हासिल हुआ जब इसे 2022 के ब्रिटैन (बर्मिंघम) में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान वहां की सरकार ने तत्कालीन खेलों के दौरान  नेट -जीरो  गोल्स अर्जित करने के लिए इस स्टार्टअप को चुना। इस सफलता के साथ ही टीडीसी ने अपना झंडा गाड़ना शुरू कर दिया और आज बहुत सी प्रसिद्व हस्तियों द्वारा संचालित ब्रैंड  जैसे की कृति सेनन की हाइफन हाईफेन, आलिया भट्ट की ऐडा इ मामा, अनुष्का और विराट कोहली की ब्लू ट्राइब्स फ़ूड और दीपिका पादुकोण की 82. ई जैसे प्रसिद्ध नाम आज टीडीसी के साथ जुड़ गए हैं। टीडीसी के साथ मिलकर, ये सब ब्रांड  प्लास्टिक-न्यूट्रल  पावरहाउस में बदल रहे हैं। जो सफर जयपुर की रंगीन गलियों में जो शुरू हुआ वह अब विश्व स्तर पर गूंज रहा है। 

भाग्यश्री ने बताया की इस्तेमाल के दौरान बनने वाले प्लास्टिक वेस्ट के निपटारे के लिए डिस्पोजल कंपनी दुनिया भर में 60 से अधिक ब्रांडों के साथ साझेदारी करती है, जो बर्मिंघम से कतर और पूरे भारत तक फैली हुई है। 

द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) की संस्थापक भाग्यश्री जैन ने अपनी कहानी इन शब्दों के साथ व्यक्त की है, “हमारी यात्रा नवाचार और प्रतिबद्धता में से एक है, और हम सभी के लिए एक हरा-भरा, स्वच्छ और अधिक सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए समर्पित हैं।”