फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) ने आज अपना एनएफओ, फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी-फैक्टर फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मल्टी-फैक्टर आधारित डेटा-आधारित (क्वांटिटेटिव) निवेश रणनीति का पालन करती है। एफ.आई.एम.एफ. (FIMF) शेयरों को चुनने के लिए एक डेटा-आधारित, व्यवस्थित तरीका अपनाता है। यह क्वालिटी, वैल्यू, सेंटीमेंट और अल्टरनेटिव्स जैसे फैक्टर का इस्तेमाल करता है।
निवेश के लिए यह फंड मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) के हिसाब से भारत की टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों में से शेयर चुनता है। इस फंड का लक्ष्य एक अनुशासित, मॉडल-आधारित प्रक्रिया को फंड मैनेजर की समझ के साथ मिलाकर जोखिम को ध्यान में रखते हुए अच्छा रिटर्न देना है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस अवधि के दौरान यूनिट्स 10 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर उपलब्ध होंगी।
एनएफओ लॉन्च पर फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के प्रेसिडेंट अविनाश सत्वालेकर ने कहा कि, “आज टेक्नोलॉजी हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। यह हमारे काम करने, बात करने और फैसले लेने के तरीके को बदल रही है। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से अब बड़े पैमाने पर डेटा का विश्लेषण करना और उसके आधार पर क्वांटिटेटिव मॉडल बनाना संभव हो गया है, जिससे पोर्टफोलियो मैनेजर बेहतर निवेश अवसर खोज सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “फ्रैकलिन इंडिया मल्टी फैक्टर फंड इसी टेक्नोलॉजी और निवेश रणनीति के मेल का उदाहरण है। यह फंड एडवांस टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स को विशेषज्ञ मानवीय निगरानी के साथ जोड़कर एक बेहतर निवेश समाधान प्रदान करता है। हम अपने निवेशकों के लिए फ्रैकलिन इंडिया मल्टी फैक्टर फंड लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह फंड बदलते बाजार परिस्थितियों के अनुसार खुद को एडजस्ट करने और रिस्क को ध्यान में रखकर काम करने के लिए बनाया गया है। हमारा लक्ष्य है कि यह फंड अलग-अलग मार्केट साइकल्स में निवेशकों को लगातार बेहतर रिटर्न दे।”
फ्रैंकलिन टेम्पलटन इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड, एडम पेट्रिक ने कहा कि, “फ्रैंकलिन टेम्पलटन इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस टीम 98 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का प्रबंधन करती है। हमारी टीम के पास 160 साल से अधिक का निवेश अनुभव है। हमारा ग्लोबल क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट्स टीम पारंपरिक फंडामेंटल निवेश शैली से अलग, गहरी समझ और सिस्टमैटिक तरीके से निवेश करती है।”













Add Comment