नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता की भावना से परिपूर्ण वातावरण में भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, के.एम. मुंशी मार्ग, जयपुर में आयोजित हुआ
फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज – सीजन 2 । यह कार्यक्रम विद्याश्रम ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (VOSA) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें इनॉव्हर एक्सेलरेटर ने सहयोगी भागीदार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एसीआईसी वीजीयू फाउंडेशन ने समर्थन प्रदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयी छात्रों में उद्यमशीलता की सोच को प्रोत्साहित करना और उन्हें नवाचार की दिशा में प्रेरित करना था।
इनोवहर की निदेशक डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा, कि विद्यालय स्तर पर उद्यमशीलता का परिचय छात्रों को जीवन कौशल सिखाता है — जैसे समस्या समाधान, वित्तीय समझ, संचार और आत्मविश्वास। उन्होंने कहा कि इनॉव्हर का उद्देश्य युवाओं में यह सोच विकसित करना है कि वे अपने विचारों को समाज के कल्याण में बदल सकें और “भविष्य के नेता” बन सकें। एसीआईसी वीजीयू फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भी बताया कि इस प्रकार के
मार्गदर्शन और अनुभवात्मक कार्यक्रम छात्रों में दृढ़ता, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
कई सप्ताहों तक चले मार्गदर्शन और प्रशिक्षण सत्रों के दौरान, छात्रों ने उद्यमिता के प्रत्येक चरण का अनुभव किया — वास्तविक समस्याओं की पहचान, समाधान विकसित करना, व्यवसाय मॉडल तैयार करना और निवेशकों के सामने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत करना। इनॉव्हर एक्सेलरेटर ने इस पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन करते हुए छात्रों को नवाचार, प्रस्तुति कौशल और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद की। इनॉव्हर के
विशेषज्ञों ने छात्रों को सिखाया कि उद्यमिता केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि सोचने, सृजन करने और समाज में बदलाव लाने की प्रक्रिया है।
फाइनल राउंड में छात्रों ने अपने नवाचारी विचारों को उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। रोमांचक प्रतिस्पर्धा के बाद विजेताओं की घोषणा की गई —
प्रथम पुरस्कार: कैम्ब्रिज कोर्ट इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय पुरस्कार: सोलर नेस्ट – कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल
तृतीय पुरस्कार: सिग्नो – एस.आर.एन. इंटरनेशनल स्कूल
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन और विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री राजीव जैन, उपाध्यक्ष, भारतीय विद्या भवन जयपुर; श्री के.सी. जैन, विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य; श्रीमती प्रीति सांगवान, प्राचार्य, विद्याश्रम के.एम. मुंशी मार्ग; श्री विवेक चौधरी, अध्यक्ष, VOSA; तथा श्री सृजन कौशिक, ऑपरेशन्स ऑफिसर, IFC (वर्ल्ड बैंक समूह) शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं एग्नोसिस के संस्थापक
श्री रक्षित ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को साहस के साथ सपने देखने व नवाचार को अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों को “फ्यूचरप्रेन्योर” के रूप में सम्मानित किया गया — ऐसे युवा जो नवाचार, प्रेरणा और नेतृत्व के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। VOSA, इनॉव्हर एक्सेलरेटर, भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम और एसीआईसी वीजीयू फाउंडेशन के इस संयुक्त प्रयास ने यह सिद्ध किया कि जब शिक्षा और नवाचार एक साथ आते हैं, तो भविष्य
का निर्माण होता है।
फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज – सीजन 2 ने यह संदेश दिया कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर हमारे युवा समाज के लिए सार्थक और स्थायी परिवर्तन ला सकते हैं।













Add Comment