Home » ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी:तुलसी का सफर’ का प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर
Entertainment Featured

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी:तुलसी का सफर’ का प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर

भारतीय टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब पहले से कहीं बड़े, बोल्‍ड और नए शानदार अंदाज में वापसी कर रहा है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी:तुलसी का सफर का प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर मिनी-मूवी सीरीज के तौर पर किया जा रहा है। यह 20-भाग की एक सीरीज है, जो भारतीय दर्शकों को परिवारिक मनोरंजन का एक नया अंदाज दिखाएगी।  

बालाजी टेलीफिल्म्स का यह नया शो उस पुराने सीरियल का नया अवतार है, जो कभी हर घर का हिस्सा था। “रिश्ता वही, बात नई” के कॉन्सेप्ट पर बना यह शो पुरानी कहानी की वही भावनाएं और अपनापन लेकर आया है, लेकिन आज के ज़माने की पसंद और अंदाज़ में। अब यह सीरियल रोज़ाना देखने वाला नहीं, बल्कि ऐसा है जिसे आप कभी भी, एक साथ देख सकते हैं – बिल्कुल आज के डिजिटल दौर के हिसाब से।

स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के दमदार किरदार में वापसी कर रही हैं। इस बार कहानी नई है, मुद्दे आज के समय के हैं—जिनमें परिवार की नई उलझनें, पीढ़ियों के बदलते नजरिए शामिल हैं, लेकिन जड़ें अब भी भारतीय संस्कारों में गहरी बसी हैं। ‘तुलसी का सफर’ एक ऐसी कहानी है जो पुराने दर्शकों को फिर से वही अपनापन महसूस कराएगी और नए दर्शकों को एक मजबूत भावनात्मक दुनिया से जोड़ देगी।

तीन घंटे की हर मिनी-मूवी हर शुक्रवार को रिलीज़ होगी, और यह वीकेंड पर अपने परिवार वालों के साथ अच्‍छा समय बिताने का एक शानदार विकल्‍प है।

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा, जब हमने दो दशक पहले क्योंकि सास भी कभी बहू थीका निर्माण किया था, तब हमने कभी नहीं सोचा था कि ये शो भारत के टेलीविज़न इतिहास का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा। अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफरके जरिए हम उस सुनहरी यादों को फिर से जीना चाहते हैं। हमने ओरिजिनल सीरीज़ के सबसे दमदार पलों को आज की ऑडियंस के लिए नए अंदाज़ में पेश किया है। यह उन किरदारों, जज़्बातों और कहानियों को एक ट्रिब्यूट है, जो लोगों के दिलों में बस गए थे। हमें बेहद खुशी है कि यादों से भरा यह सफर अब जियोहॉटस्‍टार पर पुराने फैन्स के साथ-साथ नई पीढ़ी को भी देखने को मिलेगी।”