Home » नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम
Featured Health Care

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. संजय कुमार गोजा द्वारा नियमित ओपीडी की शुरुवात करने जा रहे है |

इस अवसर पर होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित प्रेस वार्ता में नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया, क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप गोयल और हेपेटोलॉजिस्ट व लिवर ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. राहुल राय एवं डॉ सुभाष मिश्र जीआई, एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट ने कहा कि यह ओपीडी जयपुर और राजस्थान के मरीजों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक साबित होगी। अब लिवर संबंधित गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए मरीजों को दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।

नारायणा हॉस्पिटल,जयपुर में पहले से ही गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट,हेपेटोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट सर्जनों की एक अनुभवी और समर्पित टीम कार्यरत है, और यहाँ नियमित रूप से लिवर ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं। इस नई ओपीडी  जो की महीने के दूसरे सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और  इसके माध्यम से मरीजों को सटीक जांच, विशेषज्ञ परामर्श और आवश्यकता अनुसार लिवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को गट क्लब जयपुर के सहयोग से एक सी एम् ई (Continuing Medical Education) सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें गैस्ट्रो और लिवर विशेषज्ञों ने भाग लिया और ज्ञानवर्धक चर्चाएं कीं।

इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप गोयल ने कहा, हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि डॉ. संजय कुमार गोजा जैसे प्रतिष्ठित लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन अब जयपुर में अपनी परामर्श सेवाएं दे रहे हैं। यह जयपुर और राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से हम अपने अस्पताल में उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘”

नारायणा हेल्थ के लिवर ट्रांसप्लांट और एच पी बी सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार गोजा ने कहा,मैं जयपुर में आकर यहाँ के मरीजों की सेवा करने के लिए बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है और मैं अपनी विशेषज्ञता का लाभ इस शहर के लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। लिवर ट्रांसप्लांट एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि हमारी समर्पित टीम के साथ हम मरीजों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने में सक्षम होंगे।”