साहस, शौर्य और देवत्व तथा भावनाओं की कहानी के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 की घोषणा कर दी है। इसमें हनुमान जी का एक अलग अवतार दिखेगा। इस सीजन के आकर्षक दृश्य, जोरदार ग्राफिक्स और निष्ठा तथा बहादुरी जैसे विषयों पर आधारित कहानी दर्शकों को रोमांचित करेगी। यह सीजन दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगा, क्योंकि इसमें हनुमान जी का शक्तिशाली पंचमुखी अवतार होगा। इस अवतार के पास अतुलनीय शक्ति और बुद्धिमत्ता होगी। डिज़्नी+ हॉटस्टार के द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का निर्माण ग्राफिक इंडिया, शरद देवराजन और जीवन जे. कांग ने किया है। इसमें शरद केलकर और दमन बग्गन ने अपनी आवाज दी है। यह सीजन 25 अक्टूबर, 2024 से आपका मनोरंजन करने के लिये तैयार है।
~द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 के रोमांचक सफर पर जाने की तैयारी कर लीजिये, 25 अक्टूबर, 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर~
Add Comment