Home » ‘द नाइट मैनेजर: पार्ट 2’ के रिलीज की घोषणा
Entertainment Finance

‘द नाइट मैनेजर: पार्ट 2’ के रिलीज की घोषणा

जरूर देखने लायक, सबसे बढ़िया स्‍पाय थ्रिलर, दिल को खुश कर देने वाला, बेजोड़ तरीके से बनाया गया, परफेक्‍ट तरीके से ढाला गया , और ऐसी कई खासियतों वाला एक बेहतरीन शो। ‘द नाइट मैनेजर’ को प्रशंसकों, समीक्षकों और फिल्‍म जगत ने बराबरी से प‍संद किया है और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स द नाइट मैनेजर: पार्ट 2 की तारीख की घोषणा कर दी है, जोकि अब 30 जून, 2023 को रिलीज होगा। पहले भाग में हमने शेली रूंगटा (अनिल कपूर) और शान सेनगुप्‍ता (आदित्‍य रॉय कपूर) की भिड़ंत देखी थी और प्रशंसक सोच रहे थे कि आगे क्‍या होगाᣛ?

जॉन ली कैरी के उपन्‍यास “द नाइट मैनेजर’’ के इस हिन्‍दी-भाषी रूपांतरण के निर्माता हैं द इंक फैक्‍ट्री और बनिजय आसिया और इसकी रचना तथा निर्देशन संदीप मोदी ने किया है और इसकी दूसरी निर्देशक हैं प्रियंका घोष। सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार  पर 30 जून, 2023 को रिलीज होने जा रहे द नाइट मैनेजर: पार्ट 2 में रहस्‍य के खुलासे के लिये तैयार हो जाइये।

रचनाकार एवं निर्देशक संदीप मोदी ने कहा, “पहले भाग को मिली प्रतिक्रिया देखना बहुत सुखद रहा और हर किसी से मिले प्‍यार के लिये मैं आभारी हूँ। द नाइट मैनेजर: पार्ट 2 में ऐक्‍शन और रोमांच दोगुना होगा। शान और शेली का मजबूत गठबंधन हर चीज को हिलाकर रख देगा और साजिशों तथा धोखेबाजी का नया जाल बुनेगा। आने वाले भाग में देखने के लिये बहुत कुछ है और दर्शक इस सीरीज के हर पल का मजा लेंगे।

अनिल कपूर ने कहा“द नाइट मैनेजर को हमारे प्रशंसकों ने जो प्‍यार और समर्थन दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूँ। उनके उत्‍साह ने हमें ज्‍यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। लोग आने वाले ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स के गवाह बनें, इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। शेली अपने सबसे बेहतरीन अंदाज में होगा। इसे डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 30 जून को जरूर देखिये।

आदित्‍य रॉय कपूर ने कहा, “पहले पार्ट की कामयाबी वाकई में शानदार थी, और हम बेहद उत्‍साहित हैं कि दर्शक शली और शान के सफर में आगे क्‍या होने वाला है, उसे जरूर देखें। इसमें सब कुछ होगा- ढेर सारे रोचक मोड़, रोमांच और तनाव। द नाइट मैनेजर : पार्ट 2 के लिए इंतजार आखिरकार खत्‍म हुआ और हम सबकी प्रतिक्रियायें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

~डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 30 जून से द नाइट मैनेजर: पार्ट 2 के साथ ट्विस्‍ट्सटर्न्‍स और रोमांच के सफर पर जाने के लिये तैयार हो जाइये~