वैश्विक टैक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड 2 5जी रिलीज़ कर दिया जो कंपनी के किफ़ायती स्मार्टफ़ोन पोर्टफ़ोलियो वनप्लस नॉर्ड की नई पेशकश है। नॉर्ड 2 में पहले नॉर्ड के मुकाबले काफ़ी अपग्रेड किए गए हैं, कैमरे से लेकर परफ़ॉर्मेंस और चार्जिंग से लेकर डिज़ाइन तक इस फ़ोन में कई चीज़ें बेहतर हैं।
वनप्लस नॉर्ड 2 के सबसे अच्छे हार्डवेयर के साथ आता है जिसमें सोनी आईएमएक्स766 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (ओआईएस) के साथ 50 मेगापिक्सेल का एआई ट्रिपल कैमरा, वार्प चार्ज 65 और जाना- माना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर शामिल है। इसके अलावा, इस फ़ोन में वनप्लस का ऑक्सीजन ओएस सॉफ़्टवेयर है जिससे उपयोगकर्ताओं को तेज़, आसान और विविधता से भरपूर अनुभव मिल सके।
पेटे लाउ, संस्थापक, वनप्लस ने कहा, “वनप्लस नॉर्ड 2 5जी पूरी दुनिया के साथ शानदार टैक्नोलॉजी साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को ही दोहराता है।” उन्होंने कहा, “मध्यम रेंज में भी स्मार्टफ़ोन टैक्नोलॉजी में आए व्यापक बदलावों के साथ अब हम उन डिवाइसों पर भी प्रीमियम अनुभव उपलब्ध करा पा रहे हैं जो लोगों की पहुंच में हैं। हमें पूरा भरोसा है कि नॉर्ड 2 अच्छी तरह ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड की जगह ले लेगा।”
वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में ताकतवर कैमरा हार्डवेयर के साथ एआई की मदद से चलने वाले सॉफ़्टवेयर हैं जो नए मीडियाटेक चिपसेट में आते हैं, ताकि बेहतरीन और विविधता से भरपूर फ़ोटोग्राफ़ी का अनुभव उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाया जा सके। ओआईएस और मुख्य 50 मेगापिक्सेल के सोनी आईएमएक्स766 सेंसर के साथ नॉर्ड 2 में रात के समय फ़ोटोग्राफ़ी करना काफ़ी बेहतर हो गया है जो पहले नॉर्ड में मौजूद सोनी आईएमएक्स586 के मुकाबले 56 फ़ीसदी लाइट कैप्चर करता है। फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज़ की ही तरह नॉर्ड 2 में 4,500 एमएएच डुअल सेल बैटरी है। इसकी वार्प चार्ज 65 चार्जिंग टैक्नोलॉजी के साथ यह 35 मिनट से कम समय में ही 0 से 100 फ़ीसदी चार्ज हो जाता है। [1] नॉर्ड 2 को 100 फ़ीसदी बैटरी पर कम समय खर्च करने के हिसाब से भी तैयार किया गया है, ताकि रात भर चार्ज करते हुए भी बैटरी की हेल्थ अच्छी बनी रहे।
वनप्लस नॉर्ड 2 5जी तीन शानदार रंगों में आता है- ब्लू हेज़, ग्रे सिएरा और ग्रीन वूड्स। ये तीनों ही रंग टिकने वाले हैं, फ़िंगरप्रिंट रोधी और बेहद खूबसूरत हैं। वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में दो साल के प्रमुख ऐंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Add Comment