भारत के प्रमुख स्लीप सोल्यूशंस प्रदाता, ड्यूरोफ्लेक्स ने यूथ आइकन आलिया भट्ट को अपना पहला ब्रैंड एंबेसेडर बनाया है। 50 वर्षों से ज्यादा समय की विशेषज्ञता के साथ यह भरोसेमंद स्लीप सोल्यूशंस ब्रैंड अपना अगला कैंपेन आलिया के साथ लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस कैंपेन से वह भारत के लोगों को गहरी नींद लेने के लिए प्रेरित करेगा।
ड्यूरोफ्लेक्स की सीएमओ स्मिता मुरारका ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, “ड्यूरोफ्लेक्स हमेशा से ही स्लीप सोल्यूशंस की श्रेणी में एक थॉट लीडर के रूप में उभरा है। कंपनी भारत के लोगों को गहरी और अच्छी नींद सोने में मदद करने के अपने मिशन पर है। हम इसके लिए प्रामाणिक आवाज चाहते थे, जिससे नई उम्र के उपभोक्ता खुद को जोड़ सकें। आलिया भट्ट एक शानदार यूथ आइकन हैं। उन्होंने निडर होकर अपनी पर्सनैलिटी को उभारा है और अपनी एक खास जगह बनाई है। उनके माध्यम से हम नींद की अवधारणा की साझा प्रतिबद्धता को पूरे देश में पहुंचाना चाहते हैं।”
आज के तनावपूर्ण माहौल में नींद से समझौता किया जा रहा है। एक ब्रैंड के रूप में ड्यूरोफ्लेक्स भारतीयों को आवश्यक प्रॉडक्ट्स जैसे गद्दों में अपनी पसंद को अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। ब्रैंड ऐसे गद्दे एवं स्लीप एसेसरीज बनाता है जिन्हें शोध का समर्थन प्राप्त है और जो तकनीकी रूप से उन्नत हैं।
आलिया भट्ट एक अभिनेत्री के रूप में अपनी विविधता, पुरस्कार विजेता परफॉर्मेंसेस और बेहतरीन अभिनय के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं। वह लगातार अपनी सीमाओं का विस्तार कर रही हैं। नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हासिल की गई उपलब्धियों का अपने व्यक्तिगत रहन-सहन के साथ गजब का संतुलन बनाया है। वह मानती हैं कि गहरी और आरामदायक नींद स्वस्थ और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए बहुत जरूरी है। एक तरह से हम इसे स्वस्थ जीवन की आधारशिला कह सकते हैं। उन्होंने कई सोशल प्लेटफॉर्म पर नींद के प्रति अपने प्रेम की झलक दी है। गहरी नींद की अवधारणा के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता उन्हें ड्यूरोफ्लेक्स का परफेक्ट एंबेसेडर बनाती हैं।
ड्यूरोफ्लेक्स के साथ अपने जुड़ाव पर अपनी बात रखते हुए आलिया भट्ट ने कहा, “एक अभिनेत्री होने के नाते कई बार मुझे सुबह जल्दी उठकर शूटिंग पर जाना पड़ता है। बिजी शेड्यूल मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। मुझे अब यह समझ में आ गया है कि नींद मेरी सुपरपावर है, जिससे मेरी प्रॉडक्टिविटी बढ़ती है। यह मेरी सफलता के लिए बहुत जरूरी है। मैं यह हमेशा निश्चित करती हूं कि मुझे अपनी नींद से कोई समझौता न करना पड़े। मैं ड्यूरोफ्लेक्स जैसे ताकतवर ब्रैंड के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं। हम इस साझेदारी में अच्छी और गहरी नींद की अहमियत के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और अच्छी नींद सोने के लिए जरूरी सामान जैसे गद्दे खरीदते समय लोगों को सोच-समझकर फैसला करने में मदद करेंगे।”
Add Comment