Home » श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर
Business Featured

श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

जेके लक्ष्मी सीमेंट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी यू सी डब्ल्यू एल के कार्यकारी निदेशक श्रीवत्स सिंघानिया को प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने देश के महत्वकांक्षी ‘‘वोकल फॉर लोकल‘‘ अभियान के पथ प्रदर्शक के रूप में स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारत की प्रगति के लिये महत्वकांक्षी ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ योजना निरन्तर आगे बढ़ाने में भी यू सी डब्ल्यू एल का महत्वपूर्ण योगदान है।

फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर 37 वर्षीय बिजनेस टाइकून श्रीवत्स सिंघानिया ने भारतीय उद्योग के दिग्गजों के साथ स्थान साझा किया है। यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है की श्रीवत्स सिंघानिया भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बिजनेस लीडर्स में से एक हैं और वास्तव में ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को ठोस आधार प्रदान कर रहे हैं । यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह जेके संगठन के साथ-साथ व्यापक उद्योग मंडलों में आज के नेता और कल के प्रतीक के रूप में श्रीवत्स सिंघानिया की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है।

वर्त्तमान के साथ साथ भविष्य पर एक नज़र रख कर चलने वाले श्रीवत्स सिंघानिया हमेशा कार्यरत रहते हैं की किस तरह यू सी डब्ल्यू एल के प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाया जा सके ताकि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतें के साथ अनुकूल होने के साथ साथ पर्यावरण और देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहतर हों । इसी दृष्टिकोण के साथ यू सी डब्ल्यू एल ने अपने ब्रांड प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट को लॉन्च किया जिसने कुछ ही समय में सीमेंट बाजार में अपनी धाक जमा ली है। प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट में ऐसी विशेषताएं हैं जो प्रबलित सरियों को लंबी अवधि तक जंग लगने से बचाकर संरचनाओं के उन्नत और बेजोड़ स्थायित्व को सुनिश्चित करती हैं। यहीं नहीं, यू सी डब्ल्यू एल ने अपने इंस्पिरेशनल लीडर श्रीवत्स सिंघानिया की असीमित ऊर्जा और अंतहीन उत्साह से प्रेरित होकर अपनी नई पेशकश प्लेटिनम सुप्रीमो सीमेंट को प्रीमियम श्रेणी में पेश किया, जो कुछ ही समय में समझदार ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।