Home » एमपी बिरला सीमेंट का कर्मचारियों के साथ समझौता
Business Featured

एमपी बिरला सीमेंट का कर्मचारियों के साथ समझौता

बिरला सीमेंट और कर्मचारियों के बीच गुरुवार शाम को श्रम कार्यालय में डीएलसी सुनील यादव, एमपी बिरला सीमेंट के एच आर हेड प्रदीप कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रभान सिंह तथा कर्मचारियों के प्रतिनिधियों पवन भट्ट, प्रकाश गिरी, सुरेंद्र गहलोत एवं विक्रम सिंह द्वारा त्रिपक्षीय सर्वमान्य समझौता हुआ। इस में दो से तीन माह के अंदर कर्मचारियों द्वारा रखी गयी मांगों को सौहृदयपूर्ण तरीके से प्राथमिकता के आधार पर लागू करने की सहमति बनी। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह भी मौजूद थे।