इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने नेपाल के एक किशोर की जान बचाई है। नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. गौरव त्यागी ने बताया कि नेपाल के इस किशोर की यह बीमारी और उसकी कहानी दोनों ही काफी दुर्लभ हैं। मरीज कई साल तक अपनी परेशानियों से लड़ता रहा और धीरे धीरे वह इसकी पकड़ में पूरी तरह से आने लगा डॉ. त्यागी ने कहा कि बीमारी की पहचान के बाद एक योजना बद्ध तरीके से उपचार शुरू किया इसके तहत एन्सेफेलो-ड्यूरो-आर्टेरियो-पियाल-सिनांगियोसिस प्रक्रिया की गई। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सीपीए बीमारी के लिए इस प्रक्रिया का उपयोग अब तक केवल आठ मामलों में ही किया है। इस नवीन तकनीक में मस्तिष्क धमनी, ड्यूरा, और पेरिक्रानियल ऊतकों का उपयोग करके मस्तिष्क की रक्त आपूर्ति को मजबूत किया गया। वैकल्पिक रक्त आपूर्ति बनाने के लिए इन ऊतकों को मस्तिष्क में प्रभावित क्षेत्र पर रखा गया।
डॉ. गौरव त्यागी ने कहा इस युवा मरीज का इलाज करना और उसमें सुधार देखना सम्मान की बात है सीपीए एक अत्यंत दुर्लभ और जटिल स्थिति है इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में हमारी वैस्कुलर न्यूरो सर्जरी टीम की उन्नत क्षमताओं से कामयाबी मिली इस यात्रा में हमारे इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजिस्ट डॉ. निश्चिंत जैन भी अहम साथी रहे जिन्होंने सेरेब्रल एंजियोग्राफी करते हुए एक विस्तृत साहित्य समीक्षा की और फैसला लेने में हमारी मदद की इसके अलावा न्यूरोलॉजी में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पी.एन. रेनजेन ने मरीज की दौरे की दवाओं की समीक्षा करते हुए हमारे द्वारा अपनाई गई नवीन एन्सेफेलो-ड्यूरो-आर्टेरियो-पियाल-सिनांगियोसिस प्रक्रिया का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार, नेपाल का 17 वर्षीय किशोर बीते चार साल से अपने दाहिने अंगों में कमजोरी महसूस कर रहा था। उसे बार-बार दौरे आते और तेज सिरदर्द होता था। पांच अलग-अलग मिर्गी-रोधी दवाएं लेने के बाद भी उसकी परेशानी कम नहीं हुई। दिल्ली के अपोलो अस्पताल आने पर उसे हेमिपेरेसिस हुआ जिसका मतलब है कि उसके हाथ की पकड़ की ताकत करीब 50: से कम थी और वह बिना सहारे के मुश्किल से चल पा रहा था। डॉक्टरों ने जब चिकित्सा जांच शुरू की तो एमआरआई और डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी से मरीज में डिफ्यूज लेफ्ट सेरेब्रल प्रोलिफेरेटिव एंजियोपैथी बीमारी का पता चला जो दुनिया भर में काफी दुर्लभ श्रेणी में आती है।
Add Comment