Home » जयपुर के बायजूस के स्टूडेंट्स ने एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण की
Education Featured

जयपुर के बायजूस के स्टूडेंट्स ने एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण की

बायजूस एग्जाम प्रेप के स्टूडेंट्स अमित कुमार और विष्णु दत्त ने एसएसी सीजीएल (स्टाफ सिलेक्शन कमिशन-कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम) 2019 परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्थान का नाम रौशन किया है। विश्व की प्रमुख एटेक कंपनी, बायजूस की एक पेशकश, बायजूस एग्जाम प्रेप से तैयारी कर रहे, जयपुर के रहने वाले अमित कुमार और विष्णु दत्त ने ना केवल बेहतरीन अंक हासिल कियेहै, बल्कि एसएससी सीजीएल 2019 की मेधावी परीक्षा में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर) का एक प्रतिष्ठित पद भी हासिल किया है।

बायजूस एग्जाम प्रेप के साथ 180+ से अधिक उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल उत्तीर्ण किया162+ उम्मीदवारों को आयकर निरीक्षक के रूप में चुना गया, 14+ उम्मीदवारों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के रूप में चुना गयाऔर 5+ उम्मीदवारों को जेएसओ और अन्य पदों के रूप में चुना गया। भारत भर के कई स्टूडेंट्स ने इस प्लेटफॉर्म पर लर्निंग को इस बेहतरीन परिणाम का कारण बताया है।

इस सफलता के बारे में, जयपुर के रहने वाले अमित कुमार, एसएससी सीजीएल क्वालिफायर और बायजूस एक्गाम प्रेप स्टूडेंट, का कहना है, “बायजूस एग्जाम प्रेप के टॉप फैकल्टी ने मेरे प्रदर्शन में मेरी मदद की है। मुझे इसका कंटेंट काफी उपयोगी और समग्र लगा। इसके मॉक टेस्ट लेटेस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयार किए गए हैं, जिससे मुझे काफी मदद मिली। टेस्ट सीरीज से मुझे अपनी तैयारी के स्तर के बारे में पूरी जानकारी मिली और मुझे किस हिस्से में सुधार करना हैउसे समझने में मदद मिली। मैं तहे दिल से अपने अध्‍यापकोंऔर मेंटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा मार्गदर्शन किया।”

जयपुर के रहने वाले विष्णु दत्त, एसएससी उत्तीर्ण और बायजूस एग्जाम प्रेप स्टूडेंट ने कहा, “जब मैंने एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिये तैयारी शुरू की थी, तो प्रारंभिक परीक्षा के लिये सिर्फ डेढ़ महीने ही बचे थे। यह वह समय था जब मैंने बायजूस एग्जाम प्रेप के मॉक टेस्ट और क्विज को नियमित रूप से करना शुरू किया। उससे मुझे सारे विषयों की गहरी जानकारी मिली, खासकर जीके सेक्शन की। मैं सारे उम्मीदवारों से कहना चाहूंगा कि पिछले साल के प्रश्नपत्रों को जितना हो सके उतना देखें और परीक्षा के पहले अपने कमजोर पक्षों पर काम करें। साथ ही यह सलाह दी जाती है उम्मीदवारों को परीक्षा के 2-3 महीने बहुत ध्यान दें ताकि वो जो चाहते हैं उन्हें मिल सके।“

अपनी सफलता के बारे में, संदीप शर्मा, बायजूस एग्जाम प्रेप के सीनियर फैकल्टी का कहना है, धैर्यदृढ़तासीखने की इच्छा और आत्म-प्रेरणा प्रमुख गुण हैं जो एक सफल उम्मीदवार को दूसरों से अलग करते हैं। मौन रहकर काम करने पर ध्यान देना चाहिए और सफलता को सही समय पर बोलने दीजिए। एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लियेसंरचित परामर्श और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है और इसे प्राप्त करने के लिये, बायजूस एग्जाम प्रेप की लाइव कक्षाओंसंदेह समाधान सत्रोंमॉक टेस्ट और संरचित पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है। नवीनतम परिणामों के साथहमने एसएससी सेगमेंट में बायजूस एग्जाम प्रेप के नेतृत्व को साबित कर दिया है और हम भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे।”

प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा के बाद सबसे प्रतिष्ठित, एसएससी सीजीएल एक उच्च मान्यता प्राप्त परीक्षा श्रेणी है जो देश के केंद्र सरकार के संगठनों में प्रतिष्ठित पदों की पेशकश करती है। इसके कुछ प्रतिष्ठित पदों में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारीसहायक अनुभाग अधिकारीसीबीआई निरीक्षक आदि शामिल हैं।

2015 में अपनी स्थापना के बाद सेबायजूस एग्जाम प्रेप ने 3 करोड़ से अधिक पंजीकृतयूजर्स50,000+ चयन और 2.5 मिलियन ऐप डाउनलोड प्राप्त किए हैं। पूर्व में ग्रेडअप के रूप में ख्यात इस प्लेटफॉर्म का लक्ष्य ए-टेक क्षेत्र में नंबर 1 विश्वसनीय ब्रांड बनना हैजिससे उच्चतम गुणवत्ता वाले किफायती उत्पादों के साथ सबसे अधिक संख्या में विद्यार्थी सफल हो सकें।