Home » भारत में रिकॉर्ड संख्या में खुलेंगे डीमैट खाते – पेटीएम मनी
Business Featured

भारत में रिकॉर्ड संख्या में खुलेंगे डीमैट खाते – पेटीएम मनी

सभी की निगाहें एलआईसी के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) पर टिकी हैं क्योंकि कंपनी ने अपने निर्गम को लेकर जानकारी को साझा किया है। एलआईसी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को और सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलने वाला है। इस आईपीओ के जरिए एलआईसी अपनी 3.5% हिस्सेदारी 902 रुपये से 949 रुपये के प्राइस बैंड पर बेच रही है, जिससे वह 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इसमें कोई संदेह नहीं कि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और हर घर में एक ब्रांड नाम होने के कारण कई खुदरा निवेशकों द्वारा इसके आईपीओ को सब्सक्राइब किए जाने की संभावना है। पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर का मानना है कि इस आईपीओ की वजह से यह महीना भारतीय पूंजी बाजार के लिए सबसे बड़ा महीना होगा।

एलआईसी पॉलिसीधारकों को आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये और कर्मचारियों और खुदरा निवेशकों को 45 रुपये की छूट मिलेगी, इसे देखते हुए हमें उम्‍मीद है कि छोटे शहरों और कस्बों के कई नए निवेशक केवल इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए अपना डीमैट खाता खोलेंगे।

पेटीएम मनी के सीईओ श्री वरुण श्रीधर ने कहा, “एलआईसी का आईपीओ आने वाला है, ऐसे में हमें विश्वास है कि हाल के दिनों में डीमैट खाता खोलने के लिए मई एक रिकॉर्ड महीना साबित होगा। यह भारतीय पूंजी बाजारों के लिए भी उल्लेखनीय उपलब्धि है और इससे लाखों नए निवेशकों के बाजार में आने की संभावना है। पेटीएम मनी में हम इस अवसर के लिए उत्साहित हैं क्‍योंकि हमने देश में सबसे मजबूत और व्यापक ट्रेडिंग और निवेश प्लेटफार्मों में से एक का निर्माण किया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एलआईसी ने दशकों से आम आदमी के मन में जो विश्वास पैदा किया है, उससे टियर 2 और 3 शहरों से बहुत से निवेशकों के आने की उम्मीद है। हमारा आईपीओ उत्पाद इन नए खुदरा और एचएनआई निवेशकों को पेटीएम मनी और पेटीएम ऐप पर आईपीओ के लिए आसानी आवेदन करने की सुविधा देगा।”

नए खुदरा निवेशक जो एलआईसी आईपीओ और पूंजी बाजारों पर इसके प्रभाव के बारे में और अधिक समझना चाहते हैं, वे पेटीएम मनी एप पर विस्तृत आईपीओ रिपोर्ट, आवेदन के आंकड़े और कई लाइव इवेंट्स देख सकते हैं। इससे उन्‍हें यह तय करने में मदद मिलेगी कि वे आईपीओ में भाग लेना चाहते हैं या नहीं और उन्हें इसमें कितना निवेश करना है।