चित्तौड़गढ़ ज़िला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में आयोजित सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण माह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘सेफ प्लाण्ट-हैप्पी होम, यदि आप सभी लोग इसी स्लोगन को सदैव अपने ध्यान में रखकर प्लाण्ट में कार्य करेंगे तो एक ओर तो आप दुर्घटना होने नहीं देंगे, वहीं अपने परिवार के साथ भी सुरक्षित और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे।’’
चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में सुरक्षा माह का समापन चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट के इकाई प्रमुख श्री संजय त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जहाँ प्लाण्ट के समस्त विभाग प्रमुखों, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई एवं ‘सेफ्टी पर्सन ऑफ दी मंथ’ चयनित कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा पताका फहराई गई। उपस्थित कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय भी दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा जिसमें कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने सुरक्षा माह की थीम ‘सुरक्षित कार्य तरीका अपनाएं – दुर्घटना को दूर भगाएं’ को अपने अभिनय से चरितार्थ किया। सुरक्षा विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुमार यादव ने सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण माह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं नुक्कड़ नाटक टीम को पुरस्कार प्रदान किय गये। उन्होंने विशेष रूप इन प्रतियोगिताओं में गृहिणियों एवं बच्चों की प्रतिभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने एक ओर न्युवोको प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उत्कृष्ट ढंग से निभाने की सराहना की वहीं सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि के आंकड़े साझा कर उपस्थित कर्मचारियों से आश्वाशन लिया कि यातायात के नियमों के प्रति न केवल स्वयं सजग रहें अपितु अन्य को भी जागरुक बनाएं।
चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट के ईकाई प्रमुख श्री संजय त्यागी ने भी अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन का सुरक्षा माह के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर आभार माना एवं बताया कि उनके आगमन से निश्चित ही सभी कर्मचारी अभिप्रेरित हैं। श्री संजय त्यागी ने प्लाण्ट कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति अपनी गंभीरता की सराहना की एवं ‘शून्य दुर्घटना’ का आश्वाशन भी लिया।
Add Comment