भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में इस वर्ष राजस्थान राज्य की प्रधान खनिज, की खदानों का “खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह” का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन की मेज़बानी चित्तौडग़ढ़ जिले में स्थित बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस को प्रदान की गयी है। आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत्व चर्चा करने हेतु कार्यकारी समिति की बैठक होटल प्रताप महल, अजमेर में दिनांक 8 अप्रैल,2022 को आयोजित की गयी।बैठक में 33 पूर्ण यांत्रिकृत, 11 यांत्रिकृत ओपनकास्ट खदानों, 10 यांत्रिकट अंडर ग्राउंड खदानों के प्रमुख अधिकारीगणों ने भाग लिया। बैठक को “खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह” के संरक्षक श्री जी के जांगिड़, संयोजक श्री काशी कांत सिंह, तथा सचिव श्री नरेंद्र मेनारिया ने सम्बोधित किया।श्री दिलीप जैन, वरिष्ठ खनन भूविज्ञानी, मिनाक्षी कुमावत, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी भारतीय खान ब्यूरो एवं श्री घेवर राम बिश्नोई एवं श्री दिगेंद्र सिंह सोलंकी का इस आयोजम में विशेषयोगदान रहा।श्री जी के जांगिड़, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, अजमेर क्षेत्र ने खनिज संरक्षण एवं विकास नियमो में की पलना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर
बताया 3 नवंबर, 2021 को इन नियमो में क्या क्या संसोधन किए गये है । श्री जांगिड़ ने इस आयोजन के महत्व के बारें में जानकारी देते हुए सभी से इसे जोरदार तरीके से आयोजित कर इसके उद्देश्यों की पूर्ती करने की बात पर बल दियां ।
बैठक में श्री सीमेंट, वंडर सीमेंट, जे के सीमेंट, आदित्य सीमेंट, एमपी बिरला सीमेंट, नूवोको सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मंगलम सीमेंट, इंडिया सीमेंट, उदयपुर सीमेंट, जे के लक्ष्मी सीमेंट, अम्बुजा सीमेंट, ए सी सी सीमेंट,आर एस एम एम लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, जिंदल सॉ लिमिटेड तथा सीमा मिनरल्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
बैठक में यह तय किया गया की सभी खदानों के निरिक्षण हेतु तीन सदस्यी पांच निरिक्षण टीमों का गठन किया जायेगा। प्रत्येक टीम में एक लीडर रहेगा जिसे 20 या 20 से अधिक वर्षों अनुभव प्राप्त हो, प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य रहेंगे जोकि पर्यावरण/भूविज्ञानी/खनन इंजीनियरिंग का 10 या 10 से अधिक वर्षों का अनुभव रखतें हो। निरिक्षण टीमों को 26 जून को फ्लैग ऑफ सेरोमोनी आयोजन कर अजमेर से निरिक्षण हेतु रवाना किया जायेगा। यह टीमें 3 जुलाई तक राजस्थान की विभिन्न खदानों का निरिक्षण कर उनकी आंकलन रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। निरक्षण के दौरान पांच वर्गों शामिल 54 खदानों को 9 विषयों में प्राप्त अंको के आधार पर प्रत्येक विषय पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान हेतुचुनेगी साथ ही सभी विषयो में संयुक्त रूप से अधिकम प्राप्तांको के आधार पर समग्र प्रदर्शन हेतु भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान पर चुना जायेगा।इस प्रकार पांच वर्गों में विभाजित 54 खदानों में कुल 150 शील्डें प्रदान की जाएगी।
Add Comment