Home » सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज हो रहा है बूलिश
Business Featured

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज हो रहा है बूलिश

2021 में बहुत सारे मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है, ग्लोबल इकोनॉमी की कोविड महामारी के चलते दबाव में रहने के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार अपने निवेशकों को 2021 में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इनमें बहुत से पैनी स्टॉक्स भी शामिल है।

2021 के बेहतरीन रिटर्न्स  के बाद अब निवेशक 2022 के मल्टीबैग्गेर के स्टॉक को तलाश कर रहे है, ऐसे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। बाजार दिग्गजों का कहना है कि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में 2022 में निवेशकों का पैसा दोगुना करने की क्षमता नजर आ रही है। बाजार दिग्गजों का कहना है कि 2022 के अंत तक सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयक 500 रुपये का स्तर छुते नजर आ सकते है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के अनुज गुप्ता का कहना है कि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd.) एक टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रिफिकेशन, पावर ट्रांसमिशन लाइन और सोलार पावर प्लांट को इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंट्रोल सेवा उपलब्ध कराती है। भारत में जल्द ही 5G शुरु होने की संभावनाओं को देखते हुए लॉन्ग टर्म में कंपनी के कारोबार में जोरदार बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है। इसके साथ ही कंपनी के फंडामेटल भी काफी मजबूत है. जिसको देखते हुए बाजार इस स्टॉक्स पर काफी बुलिश है। कंपनी भारत की एक टेलिकॉम इंफ्रा कंपनी है जो अपने ग्राहकों को टेलिकॉम टावरों के उत्पादन, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, फ्रेबिकेशन जैसे सुविधाओं को एक ही विंडों पर देती है।

शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड पर दांव लगाने की सलाह दी गई है। एक्‍सपर्ट ने न‍िवेशकों को इस टेलिकॉम इंफ्रा शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए प्रोफिशनट इक्विटीज  के मनोज डालमिया का कहना है क‍ि यह सही समय है नए निवेशकों के लिए इस स्टॉक में निवेश करें। इसमें मुनाफावसूली का दौर अब खत्म हो चुका है, अब यह अपने करंट लेवल से ऊपर की ओर अग्रसर है।