Home » होम क्रेडिट इंडिया ने पाइन लैब्स के साथ साझेदारी की
Business Featured

होम क्रेडिट इंडिया ने पाइन लैब्स के साथ साझेदारी की

अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता की स्थानीय इकाई होम क्रेडिट इंडिया ने रिटेल लोन बिजनेस में डिजिटल- फर्स्ट अप्रोच पर फोकस करते हुए आज अग्रणी मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी से होम क्रेडिट इंडिया का रिटेल नेटवर्क और मजबूत होगा तथा होम क्रेडिट के लाखों उपभोक्ता देशभर में पाइन लैब्स के पीओएस टर्मिनल्स के माध्यम से भी उज्ज्वल कार्ड डिजिटल ईएमआई फाइनेंसिंग ऑप्शन के लाभ ले सकेंगे। होम क्रेडिट से नए जुड़े दुकानदारों को भी पांच मिनट से भी कम समय में डिजिटल तरीके से ऑनबोर्ड कर दिया जाएगा।

शुरुआती स्तर पर देशभर में 18,000 स्टोर पर डिजिटल उज्ज्वल ईएमआई कार्ड लॉन्च किया जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस और मोबाइल फोन की खरीद के लिए इसका प्रयोग हो सकेगा। धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा स्टोर और कैटेगरी को इसमें शामिल किया जाएगा। विशेष इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत नए ग्राहकों को होम क्रेडिट उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड से ईएमआई पर खरीद करने पर प्रोडक्ट की कीमत के 5 प्रतिशत के बराबर का कैशबैक मिलेगा।

इस मौके पर होम क्रेडिट इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर श्री अंकुश खोसला ने कहा, ‘पाइन लैब्स जैसी अग्रणी कंपनी को अपना पार्टनर बनाने की हमें खुशी है। यह साझेदारी किफायती कंज्यूमर क्रेडिट को सब तक पहुंचाने के होम क्रेडिट के प्रयासों को मजबूती देगी। हमने हमेशा से जिम्मेदारी के साथ भरोसेमंद वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं को डिलीवर करने में विश्वास किया है और कोविड के बाद की इस डिजिटल दुनिया में यह साझेदारी ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। इससे हमारे उत्पादों व सेवाओं तक ग्राहकों की पहुंच सुनिश्चित होगी और बढ़ते पार्टनर नेटवर्क के साथ हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।’

पाइन लैब्स के साथ साझेदारी से ग्राहकों की विश्वसनीयता बढ़ेगी, क्योंकि एचसीआईएन के ग्राहक उज्जवल ईएमआई कार्ड के माध्यम से मिलने वाले होम क्रेडिट के पेपरलेस ईएमआई फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ एक बड़े पीओएस नेटवर्क के माध्यम से ले सकेंगे। इस साझेदारी से होम क्रेडिट को अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

पाइन लैब्स के बिजनेस लीडर-पे लेटर मयूर मुलानी ने कहा, ‘होम क्रेडिट ग्रुप दुनियाभर में कंज्यूमर फाइनेंस के क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम है और हम होम क्रेडिट इंडिया के साथ गठजोड़ को लेकर उत्साहित हैं। 2012 में शुरुआत करने वाली होम क्रेडिट इंडिया का ग्राहक आधार आज एक करोड़ से भी ज्यादा है। हमारे जुड़ने से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बाय नाउ पे लेटर ईएमआई कैटेगरी से जुड़ेंगे और मर्चेंट्स के लिए पाइन लैब्स के पीओरएस टर्मिनल्स के माध्यम से चेकआउट के दौरान आसानी से ईएमआई ऑफर देते हुए अपनी बिक्री को बढ़ाना आसान होगा।’

कोविड महामारी के कारण आई मुश्किलों के बीच होम क्रेडिट ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बेहतर तरीके से अपनाया है। इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों व मर्चेंट/रिटेल पार्टनर्स के लिए एंड टु एंड ऑफरिंग एवं सर्विसेज को डिजिटल किया, जिससे वे पॉइंट ऑफ सेल पर या कहीं से भी एप या वेबसाइट के जरिये आसानी से जुड़ सकते हैं। पिछले दो साल में हमारी तरफ से पेश किए गए डिजिटल लोन प्रोडक्ट्स में से एक है डिजिटल उज्ज्वल ईएमआई कार्ड। इसमें ग्राहकों को पहले से तय एक लिमिट मिलती है। इसके 2020 के आखिर में लॉन्च किया गया था।

पेपरलेस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन तेजी से बढ़ रहे हैं। पाइन लैब्स के स्मार्ट एंड्रॉयड पीओएस टर्मिनल के माध्यम से मर्चेंट आसानी से सामान्य खरीदारी को 3, 6, 9, 12 महीने की ईएमआई के विकल्प में बदल सकते हैं, जिसमें ग्राहक को कोई अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी पड़ती है।