Home » शाओमी इंडिया ने 11 साल पूरे होने के मौके पर रेडमी 15 5जी लॉन्च किया
Featured Gadgets

शाओमी इंडिया ने 11 साल पूरे होने के मौके पर रेडमी 15 5जी लॉन्च किया

शाओमी इंडिया ने ग्लोबल इनोवेशन के 15 साल और भारत में 11 साल पूरे होने के मौके पर रेडमी 15 5जी लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन संगम है, जिसे आज के हरपल कनेक्टेड रहने वाले ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी 15 5जी में इस सेगमेंट की पहली 7000 एमएएच की ईवी-ग्रेड सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 33वॉट फ़ास्ट चार्जिंग और 18वॉट रिवर्स चार्जिंग के साथ 48 घंटे तक की पावर देती है। इसमें 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच एफएचडी$ अडैप्टिव सिंक डिस्प्ले, टीयूवी रीनलैंड ट्रिपल सर्टिफिकेशन और इमर्सिव एंटरटेनमेंट के लिए डॉल्बी-सर्टिफाइड स्पीकर्स भी हैं।

यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर, 16जीबी तक रैम (वर्चुअल रैम सहित) और यूएफएस 2.2 स्टोरेज द्वारा ऑपरेटेड है। इसका 50एमपी एआई डुअल कैमरा सिस्टम और 8 एमपी फ्रंट कैमरा, एआई फीचर्स द्वारा सपोर्टेड, वर्सटाइल इमेजिंग सुनिश्चित करता है। एंड्रॉयड 15 के साथ शाओमी हायपरओएस 2 पर चलने वाला यह फ़ोन एडवांस्ड इंटेलिजेंस और आसान मल्टीटास्किंग प्रदान करता है।

28 अगस्त से उपलब्ध, फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल रंगों में इसकी शुरुआती कीमत 14,999 है।