Home » बीवीएफ का 122 करोड़ा का मिलेनियम बेबीकेयर में निवेश
Business Featured

बीवीएफ का 122 करोड़ा का मिलेनियम बेबीकेयर में निवेश

पैंटोमैथ कैपिटल के भारत वैल्यू फंड (बीवीएफ) ने हाइजीन केयर इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी मिलेनियम बेबीकेयर लिमिटेड में 122 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। फ़ाईनेंशियल कंसलटिंग फर्म बी मंत्री एंड कंपनी द्वारा सुगम बनाया गया यह रणनीतिक निवेश दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे क्षेत्र में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग मिलेगा।

वित्तीय सलाहकार फर्म बी मंत्री एंड कंपनी ने इस सौदे की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीए भव्य मंत्री ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा– “”हमें पैंटोमैथ और मिलेनियम बेबीकेयर को एक साथ लाने में बहुत खुशी हो रही है। ये निवेश दिखाता है कि भारत वैल्यू फंड हमेशा ग्रोथ करने वाली कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए तैयार रहता है।”

बीवीएफ की सीआईओ मधु लुनावत ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, – “मिलेनियम बेबीकेयर्स उन कंपनियों का एक प्रमुख उदाहरण है जिसमें हम निवेश करना चाहते हैं। क्वालिटी इनोवेशन और लगातार ग्रोथ के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारे इनवेस्टमेंट की फिलासफी के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”

मिलेनियम बेबीकेयर्स के फाउन्डर रामप्रकाश बेरिया ने कहा, “बी. मंत्री एंड कंपनी की मदद से पैंटोमैथ का साथ मिलना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। उनकी एक्सपर्टीज और सपोर्ट से यह सब आसानी से मुमकिन हो सका। अब हम अपने बिजनेस को और बड़ा करने और देश – दुनिया के हर कोने में पहुंचने के लिए तैयार हैं।”