ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने आज 14,99,000 रूपये की शुरुआती कीमत के साथ अपनी बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार को लॉन्च किया। ट्रैवल एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करते हुए यह 6 एवं 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी भव्यता, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों के हर सफर को समृद्ध करेगी।
इस लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हम अपने डायवर्स एवं वर्सटाइल प्रोडक्ट्स के माध्यम से ग्राहकों के अनुभव को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को समझने और साथ ही उनकी उम्मीदों के अनुरूप बदलाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम अपनी इस इंटेलीजेंट, वर्सटाइल और इंटेंस एसयूवी को लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं, जो एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंडनेस, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि इस एसयूवी से हमारे ग्राहकों को यूनीक वैल्यू एक्सपीरियंस होगा।’
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ग्राहकों को अनूठा मोबिलिटी एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार के लिए टैगलाइन रखी गई है ‘इंटेलीजेंट, वर्सटाइल, इंटेंस’, जिसने अनूठे तरीके से इस एसयूवी के डीएनए को अपने अंदर समाया है।
प्रीमियम 6 और 7 सीटर एसयूवी अपने सेगमेंट में बेहतरीन कंफर्ट, कन्वीनियंस और सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिनमें रेन सेंसिंग वाइपर, बोस प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनारोमिक सनरूफ, पहली और दूसरी पंक्ति में वायरलेस चार्जर, मैग्नेटिक पैड और बहुत से अन्य फीचर्स शामिल हैं।
बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार को 9 आकर्षक रंगों के साथ 8 मोनो-टोन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें न्यू रोबस्ट एमराल्ड मैट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, फियरी रेड, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल है।
Add Comment