आज पूरी दुनिया पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों से जूझ रही है, जिसे देखते हुए वी-ट्रांस ने पर्यावरण को बेहतर बनाने के अपने पक्के इरादे के साथ बड़े गर्व से विभिन्न पहलों की घोषणा की, जो सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय किसानों का समर्थन करने वाली और आने वाले कल को हरा-भरा बनाने में योगदान देने वाली पहल है।
हमने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के अपने मिशन के अनुरूप, पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे पता चलता है कि हम स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने के अपने इरादे पर अटल हैं।
वी-ट्रांस में हमें इस बात पर पूरा यकीन है कि, प्रकृति की हिफाज़त में सहयोग देकर हम किसानों की आजीविका में भी सुधार ला सकते हैं। हमने ज्यादा-से-ज्यादा पेड़ लगाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जाने-माने एनजीओ, “संकल्पतरु” के साथ साझेदारी की है। हम साथ मिलकर, सालाना 13,500 से अधिक फल
देने वाले पेड़ लगाकर इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें हमने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों में पेड़ लगाने पर विशेष ध्यान दिया है। पर्यावरण के साथ-साथ गाँवों में रहने वाले किसानों के जीवन में बदलाव लाने की हमारी कोशिश भी लगातार जारी है, इसलिए हमने जो पेड़ लगाए हैं वे
समय के साथ बड़े होकर तीसरे साल से किसानों की आमदनी का जरिया बन जाते हैं। हमने देखा है कि औसतन लगभग 97% पेड़ जीवित बचे रहते हैं।
इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री महेंद्र शाह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड, ने कहा, “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते, हम मौजूदा दौर में पर्यावरण की गंभीर चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए एकजुट होकर काम करने की ताकत मैं यकीन रखते हैं। बदलाव के
बीज बोने का हमारा यह संकल्प, शाब्दिक और आलंकारिक रूप से, इस बात को दर्शाता है कि हम स्थायी भविष्य के अपने इरादे पर पूरी तरह अटल हैं। हजारों फलदार पेड़ लगाने के लिए एनजीओ ‘संकल्पतरु’ के साथ साझेदारी के माध्यम से, हम न केवल अपनी धरती को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ स्थानीय किसानों को भी सशक्त बना रहे हैं। इस तरह की कोशिशों से यह बात तो जाहिर है कि, जब व्यवसाय प्रकृति के साथ तालमेल बिठाते हैं, तो वे समाज और पर्यावरण पर सार्थक प्रभाव डाल सकते हैं। हमें अपनी उपलब्धियों पर खुशी है, साथ ही हम सभी को हरे-भरे, अधिक सौहार्दपूर्ण दुनिया की ओर इस सफर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”
Add Comment