आधुनिक युग में कंप्यूटर अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण है। कंप्यूटर का हमारे जीवन पर इतना गहरा असर है की इसके बगैर हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी ही थम जाएगी। एक सर्वेक्षण के अनुसार कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले 65 प्रतिशत लोग धीमे कंप्यूटर की समस्या का सामना करते हैं। इस सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने शिकायत की कि उनके धीमे कंप्यूटर उनकी परफॉर्म करने की काबिलियत पर बुरा असर डाल रहे हैं। कंप्यूटर परफॉरमेंस ने इजाफे के लिए सबसे अच्छे एसएसडी विकल्प में से एक है डब्ल्यूडी ब्लू एसएन 570 एनवीएमई एसएसडी जो 2 टीबी तक की स्टोरेज क्षमता के साथ आती हैं। यह इंटरनल ड्राइव तेज़ रीड और राइट की गति प्रदान करता है, जिससे पीसी लैग या लोड टाइम्स के बारे में कम चिंता कर सकते हैं।
अपने कंप्यूटर की रफ्तार बढ़ाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है उसकी स्टोरेज ड्राइव को अपग्रेड करना। अपने कंप्यूटर में लगी हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) की जगह इंटरनल एसएसडी लगा कर आप अपने कंप्यूटर को अपग्रेड कर सकते हैं और इससे आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस बहुत बढ़ जाएगी।
एसएसडी से सशक्त कंप्यूटर आपको ज्यादा काम करने के लिए गति देता है, बूट टाइम तेज़ हो जाता है, ऐप लोडिंग टाइम तेज़ हो जाता है, गेम तेजी से लांच किए जा सकते हैं तथा वीडियो ऐडिटिंग या रॉ (RAW) फोटो ऐडिटिंग जैसी भारी फाइलों वाले प्रोग्राम की रिस्पाँसिवनेस बढ़ जाती है। इससे बिजली भी कम खर्च होती है जिससे लैपटॉप की बैटरी लाइफ में वृद्धि होती है।
रैम को अपग्रेड करें :- अगर आपको कॉन्टेंट क्रिएशन और वीडियो ऐडिटिंग में आनंद आता है तो कंप्यूटर की रैंडम ऐक्सैस मैमरी (रैम) को अपग्रेड करना एक और तरीका है अपनी परफॉरमेंस में सुधार करने का। रैम को अपग्रेड करने से धीमे कंप्यूटर की परफॉरमेंस में तुरंत इज़ाफा होता है। कंप्यूटर के आधार पर और कितनी मैमोरी चाहिए इसके आधार पर मैमोरी अपग्रेड की लागत अलग-अलग होती है। वीडियो ऐडिटिंग और गेमिंग जैसे कार्यों में आपके पास जितनी अधिक रैम होगी, उतना ही बढ़िया आउटपुट होगा। ज्यादा रैम से यह सुविधा मिलती है की बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स काम कर सकते हैं और बिना कंप्यूटर धीमा हुए आप ज्यादा टैब्स खोल कर रख सकते हैं।
जीपीयू अपग्रेड:-जब आप ऐडवांस्ड गेम्स या कंप्यूटेशन के लिहाज़ से पेचीदा प्रोग्राम (सांख्यिकी व डाटा माइनिंग) के लिए अतिरिक्त परफॉरमेंस या फंक्शनेलिटी की तलाश में हो तो जीपीयू अपग्रेड करने में समझदारी है।GPUs नॉन-गेमिंग ऐप्लीकेशंस (वीडियो ऐडिटिंग समेत) के लिए भी उपयोगी हैं क्योंकि ये दक्षता से अन्य प्रक्रियाएं भी चला सकते हैं जिनमें समानांतर रूप से भारी मात्रा में डाटा का इस्तेमाल शामिल होता है। हालांकी, अगर आप एक पेशेवर गेमर हैं तो क्वालिटी 3डी ऐनिमेशन के लिए सबसे पहले आपको जीपीयू को ही अपग्रेड करना चाहिए। जीपीयू खरीदते वक्त अपने मॉनिटर का रिज़ोल्यूशन जांच लें, सर्वोत्तम आउटपुट के लिए यह जरूरी है। अगर आपका जीपीयू पुराना है तो ध्यान रखें की आपका ग्राफिक कार्ड प्रोसैसर के संग कम्पैटिबल हो।
Add Comment