Home » ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने की ‘आर्ट फॉर होप 2023’ की घोषणा
Automobile Business Featured

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने की ‘आर्ट फॉर होप 2023’ की घोषणा

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने आज 40 लाख रुपये के अनुदान के साथ 25 आर्टिस्ट एवं 10 आर्ट कलेक्टिव्स को समर्थन देने के लिए अपनी तरह की अनूठी पहल के दूसरे संस्करण ‘आर्ट फॉर होप 2023’ का एलान किया। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यमों से 1 से 15 सितंबर, 2022 तक अनुदान के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

2021 में शुरू की पहल ‘आर्ट फॉर होप’ पूरे देश में आर्ट, क्राफ्ट और कल्चर के विविध क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें बढ़ाने के लिए ऑटो इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला सीएसआर प्रोग्राम है। पहले संस्करण में 17 राज्यों से 163 आवेदन मिले थे, जिनमें से 10 राज्यों के 25 कलाकारों को चुना गया था। इन आर्टिस्ट में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये का अनुदान मिला, जिसका प्रयोग उन्होंने संसाधन जुटाने में किया, जो कि महामारी के कारण उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया था।

इन 25 आर्टिस्ट के काम को प्रदर्शित करने के लिए बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था, जिससे इन आर्टिस्ट को प्रतिष्ठित गैलरी, इंटरनेशनल रेजिडेंसी की नजर में आने का मौका मिला और उनके सामने विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के रास्ते भी खुले।

‘आर्ट फॉर होप 2023’ सीएसआर पहल पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी एवं ग्रुप हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘ग्लोबल ब्रांड विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अंतर्गत ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन हाशिए पर जी रहे लोगों के लिए आजीविका के अवसर पाने में मदद के लिए विभिन्न सेक्टर में काम कर रहा है। आर्ट फॉर होप के पहले संस्करण के दौरान हम पहली बार कलाकारों से मिले थे और यह हमारे अनुभव को समृद्ध करने वाला पल रहा। इससे हम प्रेरित हुए और इस साल आर्ट कलेक्टिव्स को भी शामिल करते हुए हमने इस पहल को और विस्तार दिया है। हमें भरोसा है कि इस साल और भी कई छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आएंगी और इस प्रक्रिया में सहायक बनकर हम उत्साहित अनुभव कर रहे हैं।’

‘आर्ट फॉर होप’ का लक्ष्य विजुअल आर्ट, डिजिटल आर्ट, परफॉर्मेंस आर्ट एवं पारंपरिक आर्ट एवं क्राफ्ट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। चुने गए आर्टिस्ट को अन्य आर्टिस्ट के साथ कोलैबोरेट करने, क्षेत्र के विशेषज्ञों से मिलने और प्रमोशन, फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं कम्युनिकेशन आदि में प्रशिक्षण का मौका मिलता है। इनके प्रोजेक्ट्स को उत्तर एवं दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित आर्ट स्पेस में लोगों के देखने के लिए प्रदर्शित किया जाता है, जिससे इन कलाकारों को अपनी कला ज्यादा से ज्यादा लोगों के समक्ष ले जाने का अवसर मिलता है।

‘आर्ट फॉर होप 2023’ की ज्यूरी में प्रतिष्ठित फोटोग्राफर एवं क्यूरेटर तथा साउथ ईस्ट एशिया के सबसे बड़े फोटोग्राफी म्यूजियम म्यूजियो कैमरा, सेंटर ऑफ फोटोग्राफिक आर्ट्स (गुरुग्राम) के संस्थापक श्री आदित्य आर्य, लोकप्रिय विजुअल आर्टिस्ट एवं क्यूरेटर तथा उत्शा फाउंडेशन फॉर कंटेंपरेरी आर्ट (भुवनेश्वर) के संस्थापक श्री जगन्नाथ पांडा तथा इनको सेंटर (चेन्नई) के डायरेक्टर डॉ. राठी जफर शामिल हैं।

आर्टिस्ट एवं कलेक्टिव्स के लिए 1 से 15 सितंबर, 2022 तक www.hyundaiartforhope.com पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।