दुनिया के अग्रणी मेक्सिकन-इंस्पायर्ड रेस्टॉरेंट ब्रैंड टाको बॅल ने राजस्थान के जयपुर में अपना पहला रेस्टॉरेंट खोला है। जयपुर के बाशिन्दे भी अब टाको बॅल के लज्ज़तदार टाकोज़ का लुत्फ ले सकते हैं।
टाको बॅल का नया रेस्टॉरेंट वर्ल्ड ट्रेड पार्क के फूड कोर्ट में खुला है और यहां मेक्सिकन क्युजिन के प्रमुख आकर्षणों जैसे टाकोज़ और बरीटॉज़ से लेकर अन्य कई स्पेश्यलिटीज़ एवं कॉम्बोज़ उपलब्ध हैं।
इस नए लॉन्च के बारे में, भारत में टाको बॅल के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बर्मन हॉस्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेडके डायरेक्टर गौरव बर्मनने कहा, ”हम जयपुर शहर में अपने पहले रेस्टॉरेंट के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। जयपुर स्थित यह नया रेस्टॉरेंट भारत में हमारा 84वां स्टोर है और देशभर में हर नई पहल के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए स्वाद से भरपूर और विविधतापूर्ण मैन्यू ऑप्शंस के साथ शानदार डाइनिंग अनुभव उपलब्ध कराते हैं। हमें इस बात का गर्व है कि गुलाबी नगरी में भी अब हमारा नया टाको बॅल रेस्टॉरेंट पहुंच चुका है और हम वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थित फूड कोर्ट में अपने इस नए स्टोर का स्वागत करने को उत्सुक हैं।”
टाको बॅल के व्यंजनों में टाकोज़, बरिटोज़ और अन्य कई स्पेश्यलिटीज़ शामिल हैं जो अपने बोल्ड फ्लेवर्स, क्वालिटी सामग्री, पैसों का बेहतरीन मूल्य दिलाने वाली पेशकश और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा का भरोसा दिलाते हैं। टाको बॅल के विस्तृत मैन्यू में कई सिग्नेचर वेजीटेरियन एवं नॉन-वेजीटेरियन डिशेज़ ओर कॉम्बोज़ शामिल हैं, जैसे –क्रंची टाकोज़, सॉफ्ट टाकोज़, नेकेड चिकन टाको, चलुपाज़, 7-लेयर बरिटोज़ और केसाडिलाज़।
स्टोर का पता: फूड कोर्ट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, डी-ब्लॉक, मालवीय नगर, जयपुर 302017
Add Comment