देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई वेन्यू को भारत में लॉन्च कर दिया। ह्यूंडई एसयूवी लाइफ को नई ऊंचाई देते हुए नई ह्यूंडई वेन्यू ग्राहकों के लिए रोमांचक अनुभव को नई तरह से परिभाषित करते हुए बोल्ड डिजाइन, पावर पैक्ड परफॉर्मेंस, स्पेस, कंफर्ट, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।
नई ह्यूंडई वेन्यू लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘नई ह्यूंडई वेन्यू को हमारे प्रिय ग्राहकों की उम्मीदों को जीवंत करने के लिए बनाया गया है। डिजाइन, टेक्नोलॉजी, फंक्शनलिटी एवं स्पेस पर फोकस करते हुए नई ह्यूंडई वेन्यू ग्राहकों के अनुभव को नई ऊंचाई देगी और ह्यूंडई एसयूवी लाइफ को नया आयाम मिलेगा। 2020 और 2021 में भारत की नंबर 1 एसयूवी निर्माता के रूप में हम ब्रांड ह्यूंडई में ग्राहकों के प्यार और भरोसे के लिए उनके आभारी हैं। नई ह्यूंडई वेन्यू ग्रांड की विरासत को मजबूत करेगी तथा अपने बोल्ड एवं डायनामिक लुक से ग्राहकों को रोमांचित करेगी, साथ ही कंफर्ट, कनेक्टिविटी और कन्वीनियंस के नए मानक बनाएगी।‘
डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट
ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन फिलॉसफी सेंसुअस स्पोर्टीनेस के अनुरूप तैयार नई ह्यूंडई वेन्यू अपने बोल्ड एवं फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, स्पेशियस इंटीरियर, कंफर्ट, स्टाइल और सेफ्टी से लोगों की उम्मीदों से कहीं आगे है। नई ह्यूंडई वेन्यू को भारतीय बाजार में 5 अहम स्तंभों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है –
1. V–वाइब्रेंट डिजाइन
2. E–एक्सेप्शनल कंफर्ट एवं कन्वीनियंस
3. N–नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी एवं कनेक्टिविटी
4. U–अनकंप्रोमाइज्ड सेफ्टी
5. E–एक्साइटिंग परफॉर्मेंस
नई ह्यूंडई वेन्यू को एक डुअल टोन (फियरी रेड विद ब्लैक रूफ) समेत 7 कलर ऑप्शन(पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे,फियरी रेड) में पेश किया जाएगा।
नई ह्यूंडई वेन्यू में 47 एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज मिलेगी, जिन्हें ग्राहकों की पसंद और एसयूवी की प्रीमियमनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नई ह्यूंडई वेन्यू के साथ 3 एक्सेसरी पैक – बेसिक पैक, एडवांस पैक और सुप्रीम पैक का विकल्प मिलेगा।
Add Comment