भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीप में अपनी फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड सेवा – एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर लॉन्च करने की घोषणा की। इसके साथ ही एयरटेल इन दूरस्थ भौगोलिक क्षेत्रों में एफटीटीएच ब्रॉडबैंड को रोल-आउट करने वाला पहला निजी आईएसपी बन गया है और इन क्षेत्रों के ग्राहकों को डेटा सुपरहाइवे से जोड़कर विश्व स्तरीय डिजिटल एक्सेस प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीके. राजारमन, सचिव – दूरसंचार विभाग, भारत सरकार ने कहा, “हम एयरटेल को लद्दाख और अंडमान-निकोबार में अपनी एफटीटीएच सेवा शुरू करने पर बधाई देते हैं। पिछले वर्ष माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के तहत चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच अंडरसी केबल लिंक का उद्घाटन करने से इस क्षेत्र में उच्च गति की डेटा कनेक्टिविटी आई है। इस क्षेत्र में नागरिकों के लिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लाने के लिए एयरटेल जैसे निजी ऑपरेटरों की पहल को देखना उत्साहजनक है।
भारती एयरटेल में ब्रॉडबैंड बिजनेस के सीईओ वीर इंदर नाथ ने कहा, “हम एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के उच्च गुणवत्ता वाले ब्रॉडबैंड अनुभव को इन क्षेत्रों में लाकर खुश हैं। महामारी के बाद के समय ने घरों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की मांग में वृद्धि की है, विशेष रूप से घर से काम के लिए, ऑनलाइन लर्निंग के साथ-साथ ऑनलाइन मनोरंजन के लिए भी। एयरटेल ग्राहकों की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर निवेश कर रहा है और अगले तीन वर्षों में देश भर के 2000 शहरों में अपने एफटीटीएच फुटप्रिंट का विस्तार करने और डिजिटल रूप से जुड़े भारत में योगदान करने की योजना बना रहा है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का हाई स्पीड ब्रॉडबैंड वर्तमान में लद्दाख के लेह और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आने वाले महीनों में कंपनी की योजना इस सेवा को इन क्षेत्रों के अन्य प्रमुख स्थानों तक पहुंचाने की है।
Add Comment