Home » वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार ‘एक्ससी40’ रिचार्ज की असेंबली भारत में
Automobile Featured

वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार ‘एक्ससी40’ रिचार्ज की असेंबली भारत में

वोल्वो कार इंडिया ने आज ऐलान किया है कि उसकी पूर्ण इलेक्ट्रिक पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज भारतीय बाजार के लिए भारत में ही असेंबल की जाएगी। प्रति चार्ज 418 किलोमीटर (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर “डब्ल्यूएलटीपी” के अनुसार) तक की रेंज वाली इस कार को बेंगलुरू (कर्नाटक) के समीप स्थित कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

“हम भारतीय बाजार की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध हैं और बेंगलुरू के पास स्थित प्लांट में अपनी नवीनतम पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज को असेंबल करने की हमारी योजना इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इलेक्ट्रिक ही मोबिलिटी का भविष्य है और एक कंपनी के रूप में हम पहले ही कह चुके हैं कि 2030 तक हम पूर्णरूपेण एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएंगे। स्थानीय रूप से असेंबल करने पर ध्यान केंद्रित करना इसी दिशा में उठाया गया हमारा एक कदम है। होसाकोटे प्लांट से आंतरिक दहन इंजन वाली कारों की हमारी वर्तमान रेंज सटीक सुरक्षा एवं गुणवत्ता वाले उन वैश्विक मानदंडों के अनुसार पहले ही निकल रही है, जिसके लिए वोल्वो मशहूर है।”- कहना है वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री ज्योति मल्होत्रा का।

वोल्वो ने पिछले दिनों भारत में अपना पहला शुद्ध-इलेक्ट्रिक वाहन एक्ससी40 रिचार्ज प्रदर्शित किया था और इस साल अक्टूबर में अपेक्षित डिलीवरी के साथ जुलाई में इसे लॉन्च करने की योजना है। वोल्वो कार इंडिया ने 2022 से शुरू करके हर साल एक नया ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने ऐलान किया है कि 2030 के बाद वोल्वो केवल इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन किया करेगी।

वोल्वो ने खुद को एक ऑल-पेट्रोल पोर्टफोलियो में तब्दील करने के लिए पिछले साल 48वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम वाले एक्ससी60, एस90, और एक्ससी90 पेट्रोल जैसे मॉडल पेश किए और इसने अपने तमाम डीजल मॉडल चरणबद्ध तरीके से बाहर कर दिए हैं। वोल्वो एक्ससी40 एसयूवी, वोल्वो एक्ससी60 एसयूवी, वोल्वो एस60 सेडान और वोल्वो एस90 सेडान वोल्वो कार इंडिया द्वारा बेचे जाने वाले बेस्टसेलिंग मॉडल थे।

कंपनी ने भारत के अंदर स्थानीय स्तर पर असेंबल करने का काम 2017 में शुरू किया था और तब से असेंबल की गई इस लाइन-अप में नए-नए मॉडल जोड़ते रहने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वर्तमान में प्रमुख मॉडल एसयूवी एक्ससी90, मिड-साइज एसयूवी एक्ससी60, कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी एक्ससी40 और लक्जरी सेडान एस90 को स्थानीय रूप से बेंगलुरू प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। एक्ससी40 रिचार्ज प्योर इलेक्ट्रिक भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला नवीनतम मॉडल है।