भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड और 7000 रुपए से कम कीमत वाले सैगमेंट में स्मार्टफोन लीडर आईटेल ने नए युग का डिसरप्टर आईटेल A49 स्मार्टफोन लांच किया है। भारत में आईटेल की A सिरीज़ की बेहद कामयाब रही है । आईटेल A47 और A48 के लांच के बाद अब प्रीमियम अफोर्डेबिलिटी सैगमेंट की नई परिभाषा गढ़ने आ गया है आईटेल A49 जिसमें है- सुपर बिग 6.6 इंच HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले और दमदार 4000 mAh की लि-पोलिमर इनबिल्ट बैटरी। आईटेल का एक ही ध्येय है- टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण और इसी ध्येय पर चलते हुए आईटेल उम्मीदों से भी आगे बढ़ गया है और बजट स्मार्टफोन को नया आयाम दिया है।
रु. 6499 की बेहद आकर्षक कीमत के साथ A49 का विकासवादी अपग्रेड हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहा है जो है आम लोगों के लिए टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण तथा किफायती दाम पर ग्राहकों के स्मार्टफोन अनुभव को समृद्ध करना। भविष्य का यह स्मार्टफोन भारत का सबसे किफायती 2GB HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले स्मार्टफोन है जो पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ आता है जैसे दमदार इनबिल्ट लिथियम पोलिमर बैटरी, ऐडवांस्ड डुअल सिक्युरिटी फीचर, हाई कैपेसिटी स्टोरेज, एआई डुअल कैमरा के साथ उम्दा फोटोग्राफी तथा और भी बहुत कुछ है इसमें जो ग्राहकों की डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करता है फिर चाहे वह पढ़ाई हो, बिंज-वॉचिंग हो या मनोरंजन। यह ऐक्सक्लूसिव ऑफर के साथ आता है जहां ग्राहक मुफ्त वन-टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्राप्त करत सकता है, खरीद के बाद 100 दिनों के भीतर स्क्रीन टूटने पर यह सुविधा मिलेगी।
इस लांच पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “आईटेल ने 7000 रुपए से कम कीमत के सैगमेंट में अपने लिए खास जगह बनाई है और सकारात्मक वृद्धि की यह गति जनता के लिए प्रतिबद्धता की वजह से और बढ़ी है क्योंकि कंपनी ने जनता की पहुंच वाली कीमतों पर उच्च-क्वालिटी के उत्पाद प्रस्तुत किए हैं। आईटेल A49 का लांच किफायती कीमतों पर स्मार्टफोन का निर्बाध व बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को दोहराता है। आईटेल A49 इंडस्ट्री डिसरप्टर है, सैगमेंट-अग्रणी उत्कृष्ट फीचरों से लैस है, देखने के उम्दा अनुभव व ताकतवर बैटरी के साथ यह नए जमाने के ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। “
आईटेल A49 – ऑलराउंडर स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी व डिस्प्ले के साथ
अर्धशहरी व ग्रामीण ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला आईटेल A49 शानदार फीचर्स से भरपूर है जो उपभोक्ताओं को किफायती कीमत पर ऑलराउंड अनुभव प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच HD+ IPS वाटरड्रॉप फुल-स्क्रीन डिस्प्ले से युक्त है जिससे थिएटर देखने जैसा अनुभव मिलता है।
इसके अलावा इसमें है नवीनतम ऐंड्रॉयड 11 (गो ऐडिशन) और 1.4 GHz क्वाडकोर प्रोसैसर – जिससे निर्बाध ढंग से मल्टीटास्किंग फंक्शनेलिटी मिलती है। मैमरी कॉनफिगरेशन की बात करें तो यह फोन 2GB RAM और 32GB ROM से युक्त है और इसकी ऐक्सपेंडेबल मैमरी 128GB तक है। आईटेल A49 में 4000mAh की दमदार इनबिल्ट लि-पोलिमर बैटरी है और एआई पावर मास्टर के साथ इसका स्मार्ट पावर-सेविंग मोड फोन को पूरे दिन चलाए रखता है। यह फोन डुअल सिक्युरिटी फीचर्स के साथ आता है जैसे फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर, जो आपको देते हैं निर्बाध अनलॉकिंग अनुभव।
यह स्मार्टफोन डुअल 5MP AI रियर कैमरा से युक्त है जिसमें, एलईडी फ्लैश और 5MP सैल्फी कैमरा है, जो यूनिक कैमरा सैटअप में कॉनफिगर्ड है, जिससे फोन के प्रीमियम लुक व फील में इज़ाफा होता है। फ्रंट 5MP सैल्फी कैमरा एआई ब्यूटी मोड चमकदार व स्पष्ट सैल्फी सुनिश्चित करता है, कम रोशनी में भी। यह स्मार्टफोन समर्पित मैमरी कार्ड के साथ डुअल सिम स्लॉट मुहैया कराता है। यह डुअल 4G VoLTE /ViLTE फंक्शनेलिटी को सपोर्ट करता है। नया आईटेल A49 स्मार्टफोन ग्रेडियेंट ग्लॉसी फिनिश में पेश किया है और इसमें रंगों के तीन विकल्प हैं- क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्ल्यू व स्काई सियान
Add Comment