यूरोप के प्योर फ्लोर (आटा) ने अपनी बेजोड़ गुणवत्ता की बदौलत भारतीय बाजार में विशेष लोकप्रियता हासिल कर ली है। भरोसेमंद और विश्वसनीय यूरोप के प्योर फ्लोर ने इस बार क्रिसमस और नये साल के जायके को और बढ़ा दिया है। टेक्सचर एवं क्वालिटी के मापदण्डों पर भी यूरोप फ्लोर भारतीय बाजार में खरा उतरा है।
यूरोप का प्योर फ्लोर से खासकर क्रिसमस एवं नये साल के दौरान खान पान का भरपुर लुफ्त उठाया जाता है। यूरोप और इटली में तो पूरे साल भर प्योर फ्लोर से निर्मित उत्सव के पारम्परिक व्यंजनों को चखने का इंतजार करते है।
यूरोप का प्योर फ्लोर भारत में आप सभी को क्रिसमस के खुशहाल सीजन की शुभकामनाएं देता है! धर्म से इतर, भारत के ज्यादातर लोग क्रिसमस के जश्न का मजा लेते हैं और खाने-पीने की स्वादिष्ट चीजों का भी आनंद उठाते हैं। त्यौहारों पर पकवानों से सजी टेबल सभी को एकजुट कर देती है ।
ताजा पास्ता! क्या इटली के लोग पास्ता के बिना छुट्टी मना सकते हैं? पास्ता बनाने में आप जो समय और कोशिश खपाते हैं, उसके हिसाब से बढि़या पास्ता बनाने के लिये आपको निश्चित रूप से बेस्ट आटा इस्तेमाल करना चाहिये। इटली के लोग पास्ता के मुलायम, स्वादिष्ट और सिल्की व्यंजन बनाने के लिये केवल यूरोप के प्योर फ्लोर का इस्तेमाल करते हैं, जो कि दुनिया को इटली का तोहफा है।
और मेहमानों को ऐसे ही या चाय के साथ दिये जाने वाले छोटे-मोटे पकवान, जो पूरे साल बहुत मजा देते हैं, खासकर क्रिसमस पर। भारत की तरह इटली के पास भी छुट्टियों के लिये मीठे पकवानों की एक बड़ी श्रृंखला है। हम इसके कुछ खूबसूरत उदाहरण दे रहे हैं कि जब गेहूँ के साधारण से दानों को शुद्ध आटे में बदला जाता है, तब वे किस तरह से कई प्रकारों के केक, पेस्ट्री, बिस्कुट और अन्य मीठे पकवानों का आधार बन जाते हैं।
तो चाहे आप यूरोप में हों, इटली या भारत में, कोई आरामदायक गर्म पेय पियें, कोई स्वादिष्ट चीज खायें और त्यौहार के मौसम का मजा लें। और धीरे-धीरे क्रिसमस के बीतने, आखिरी तोहफा खुलने, मिठाइयों की आखिरी प्लेट भी खाली होने के साथ दुनिया ने साल 2021 को अलविदा कहा और नये साल का स्वागत किया। यह साल उम्दा रहा! और हम जानते हैं कि नया साल भी वैसा ही रहेगा!
Add Comment