Home » एक्सेल रियल्टी का अब एग्रो कमोडिटी क्षेत्र में प्रवेश
Business Featured

एक्सेल रियल्टी का अब एग्रो कमोडिटी क्षेत्र में प्रवेश

मुंबई स्थित एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लि. कंपनी, जो रियल्टी और इंफ्रारमेशन टेक्नोलोजी क्षेत्र में प्रवृत्त है, वह अब एग्रो कमोडिटी क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। इसके लिए सबसहारन अफ्रीका स्थित इन्वेड एग्रो ग्रुप (www.iag.ag) के साथ संयुक्त उद्यम का करार किया है। 

2022 के नए वर्ष से एक्सेल का कोर बिजनेस एग्रो कमोडिटीज और वेल्युएडिशन बिजनेस हो जाएगा। कंपनी ने चार प्रोसेसिंग मिलों (दलहन, चावल, सोया, सनफ्लावर) हस्तगत किया है। इसके अलावा कंपनी एग्रो केमिकल्स (फर्टिलाईजर, इन्सेटिसाईड, पेस्टीसाईडस और अन्य रसायनों) का निर्यात करेगी। कंपनी अब कृषि उत्पादनों की ट्रेडिंग, आयात और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

इन्वेड एग्रो लि. ने फर्टीलाईजर सप्लाई के लिए छह करोड़ यूएस डालर  का आर्डर दिया है। जो दो वर्ष के लिए है। इसके अलावा इन्वेड एग्रो लि. ने एक्सेल रियल्टी में न्यूनतम इक्विटी हिस्सा हस्तगत किया है। इससे कंपनी का आर्गेनिक और इनआर्गेनिक विकास आगामी पांच वर्षों में काफी होने की धारणा है। 

एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लि. कर्जमुक्त कंपनी है, और इसके पास 170 करोड़ रुपये का केस सरप्लस है। 

कंपनी आईटी-बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) और कस्टमर कांट्रेक्ट, सेंसर क्षेत्र में प्रवृत्त है। ये सेंटर भारत और विदेशों में है। इसके अलावा कंपनी जनरल ट्रेडिंग के बिजनेस में है।