Home » एमएमसीसी को रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का ख़िताब
Featured Sports

एमएमसीसी को रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का ख़िताब

यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का ख़िताब एमएमसीसी पुणे ने जीत लिया है। मोहाली के पीसी स्टेडियम  में भव्य दसवें एडिशन के फाइनल में एमएमसीसी पुणे ने न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद को दो विकेट से पराजित कर बेस्ट क्रिकेट कॉलेज युनिवर्सिटी का ताज पहना। एमएससीसी पुणे चौथी बार रेड बुल कैम्पस क्रिकेट की चैम्पियन बनी है। इससे पूर्व 2016, 2017 एवं 2018 में भी खिताब जीत चुकी है।

रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्‍स में देश के 8 सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट कॉलेजों ने 18 से 20 अक्‍टूबर तक लीग स्‍टेजेस में एक-दूसरे से मुकाबला किया था। इसके मैच चंडीगढ़ के मुल्‍लानपुर स्‍टेडियम और सेक्‍टर 16 स्‍टेडियम में साथ-साथ खेले गये थे।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑल-राउंडर शिवम दुबे व्‍हाइट बॉल क्रिकेट से अपना परिचय कराने का श्रेय रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट को देते हैं, उन्‍होंने कहा, ‘’मुझे लगता है कि रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट नेशनल फाइनल और वर्ल्‍ड फाइनल में खेलना बेहतरीन था। हमने चंडीगढ़ में टूर्नामेंट खेला था और वह टी20 टूर्नामेंट था। व्‍हाइट बॉल क्रिकेट से वह मेरी पहली मुलाकात थी और रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट से मैंने जाना कि मैं एक ऑल-राउंडर और ऑल-फॉर्मेट प्‍लेयर बन सकता हूँ।‘’

रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्‍स जीतने पर एमएमसीसी पुणे के कप्‍तान यश ने कहा, ‘’इस जीत से हम बहुत खुश हैं। फाइनल्‍स तक पहुँचने के लिये हमने बहुत सख्‍त प्रैक्टिस की थी और इसे जीतना ज्‍यादा खास है। यह जानने पर भी बहुत गर्व होता है कि हमारे कॉलेज ने रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट इंडिया फाइनल्‍स चौथी बार जीता है। बतौर एक टीम, हमें गर्व है कि हमने इस टूर्नामेंट में अपने कॉलेज की विरासत को आगे बढ़ाया है। हम रेड बुल को भी ऐसे बेहतरीन टूर्नामेंट के आयोजन के लिये धन्‍यवाद देते हैं, जो हमारे जैसे कॉलेज स्‍टूडेंट्स को देश के बेस्‍ट क्रिकेट कॉलेजों के बीच अपना टैलेंट दिखाने के लिये एक आदर्श प्‍लेटफॉर्म देता है।‘’

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज राजस्‍थान रॉयल्‍स का बड़ी एनर्जी ड्रिंक कंपनी रेड बुल के साथ भारत में गठजोड़ गहन होता जा रहा है। उनकी योजना कॉलेज क्रिकेट टीमों के वार्षिक अंतर्राष्‍ट्रीय टी20 टूर्नामेंट, यानि रेड बुल कैम्‍पस क्रिकेट से प्रतिभाओं को चुनना जारी रखने की है।