Home » निसान इंडिया ने की ऑल-न्यू निसान मैगनाइट अब नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका को निर्यात की तैयारी
Automobile Featured

निसान इंडिया ने की ऑल-न्यू निसान मैगनाइट अब नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका को निर्यात की तैयारी

निसान इंडिया ने आज अपनी ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट को इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका तथा नेपाल के बाज़ारों में निर्यात करने की घोषणा की है। दिसंबर
2020 में ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट के लॉन्‍च के बाद से अब तक कुल 15,010 सब- कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी तैयार की जा चुकी हैं (मई 2021 के अंत तक) जिनमें 13,790 भारत के लिए और 1,220 निर्यात बाज़ार के लिए हैं।

निसान की ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट को ‘’मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’ के सिद्धांत के मुताबिक तैयार किया गया है और इस नई एसयूवी ने नेपाल में भी कामयाबी का वही परचम लहराया है जो भारत में लहराया था। फरवरी 2021 में नेपाल मार्केट में लॉन्‍च के बाद से पहले 30 दिनों में वहां कुल 2,292 बुकिंग्‍स की गई हैं और वह भी ऐसे जबकि इस बाज़ार में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की मासिक बिक्री 1,580 यूनिटों की है।

साइनन ओज़कोक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ”ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट के सफल ग्‍लोबल लॉन्‍च के बाद इसे भारत में भी ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। अपने डिजाइन और आधुनिकतम टैक्‍नोलॉजी के दम पर जबर्दस्‍त पहचान दर्ज करा चुकी ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट वैश्विक स्‍तर पर ग्राहकों को लुभा रही है। हमें पूरा यकीन है कि यह एसयूवी हमारी सस्‍टेनेबल ग्रोथ के लिहाज़ निसान नैक्‍स्‍ट ट्रांसफॉर्मेशन योजना के तहत् हमारे निर्यात पक्ष को मजबूती देगी।”