अग्रणी ग्लोबल टैक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने आज अपनी स्मार्ट टीवी की वनप्लस टीवी Y सीरीज़ रेंज में नवीनतम पेशकश की घोषणा की है। इसके साथ ही, वनप्लस ने भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ अपनी भागीदारी को भी मजबूत बनाया है। नए, किफायती 40” वेरिएंट के जरिए वनप्लस टीवी Y सीरीज़ ग्राहकों के लिए लाएगी वनप्लस का सहज अनुभव और वो भी एक और कीमत वर्ग में, जिससे यह देशभर के लाखों ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ होगा। नए स्मार्ट टीवी से वनप्लस का कनेक्टेड इकोसिस्टम बेहतर बनेगा और यह यूज़र्स को बेहतरीन स्मार्ट होम अनुभव दिलाएगा।
विकास अग्रवाल, जनरल अग्रवाल, वनप्लस इंडिया ने बताया, ”नए वनप्लस टीवी Y सीरीज़ वेरिएंट का लॉन्च भारत में अधिकाकधिक यूज़र्स के लिए प्रीमियम टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है और यह उन्हें हाइ क्वालिटी प्रोडक्ट्स का लाभ नई कीमतों और पेशकश के आधार पर दिलाएगा। आज वनप्लस की कनेक्टेड इकोसिस्टम्स तथा स्मार्ट होम्स की विज़न में वनप्लस टीवी Y सीरीज़ रेंज 101 सेमी (40”) के लॉन्च के साथ और विस्तार हुआ है। इस नए स्मार्ट टीवी का सफल लॉन्च फ्लिपकार्ट के साथ हमारी सफल भागीदारी का भी सबूत है। फ्लिपकार्ट के साथ हमारे सफर की शुरुआत 2020 में हुई थी और हमने इसकी बदौलत व्यापक पैमाने पर ग्राहकों को इनोवेटिव टैक्नोलॉजी उपलब्ध करायी है। हमें पूरा यकीन है कि यह जुड़ाव सार्थक होगा और आने वाले समय में भी हमारे व्यापक समुदाय को इससे लाभ पहुंचता रहेगा।”
वनप्लस ने वनप्लस टीवी Y सीरीज़ लॉन्च की थी जिसे भारत में काफी पसंद किया गया। किफायती स्मार्ट टीवी वर्ग को नए सिरे से परिभाषित करने वाली वनप्लस टीवी Y सीरीज़ ने हर यूज़र के घर में कल्पनाशीलता के अलावा इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी को पहुंचाया है।
हरि जी. कुमार, वाइस प्रेसीडेंट, लार्ज एप्लायंसेज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”देशभर में लाखों ग्राहकों के मनपसंद प्लेटफार्म के तौर पर, फ्लिपकार्ट को हमारे इकोसिस्टम पार्टनर्स के सहयोग से, अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट टीवी की विस्तृत रेंज पेश करने पर गर्व है। हम वनप्लस के साथ अपने शानदार संबंधों में विस्तार करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं और वनप्लस टीवी Y सीरीज़ के लॉन्च के साथ इस तेज़ी से बढ़ रहे वैल्यू सेगमेंट में उनकी मौजूदगी को भी ब़ा रहे हैं। फ्लिपकार्ट के इन्साइट के अलावा हमारी किफायती पेमेंट व्यवस्था और देशव्यापी सप्लाई चेन जैसी खूबियों के चलते, हमें विश्वास है कि इससे वनप्लस के व्युइंग अनुभव को देशभर में लाखों ग्राहकों के घरों तक पहुंचाया जा सकेगा।”
Add Comment