Home » सीओऐआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने आम जनता को 5जी मामले में फैल रही अफवाहों से सावधान किया
सीओऐआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने आम जनता को 5जी मामले में फैल रही अफवाहों से सावधान किया
सीओऐआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने आम जनता को 5जी मामले में फैल रही अफवाहों से सावधान किया
Featured Tech

सीओऐआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने आम जनता को 5जी मामले में फैल रही अफवाहों से सावधान किया

जयपुर, 09 मई 2021: भारतीय टेलीकम्युनिकेशंस उद्योग के प्रतिनिधि संगठन, सीओऐआई  ने आज कोविड-19 के फैलाव के साथ 5जी टेक्नॉलॉजी को जोड़ने वाली झूठी अफवाहों पर अपनी चिंता व्यक्त की।

सीओऐआई  ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अनेक मैसेज एवं कुछ क्षेत्रीय मीडिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का संभावित कारण ‘5जी स्पेक्ट्रम के ट्रायल’ को माना जा रहा है।

सीओऐआई  के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर एस. पी. कोच्चर ने कहा, मैं नागरिकों से निवेदन करता हूँ कि वो इन झूठे मैसेजेस से सावधान रहें। हम मिलकर गलत जानकारी की इस समस्या से निपट सकते हैं।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि 5जी टेक्नॉलॉजी एवं कोविड-19 के बीच कोई भी संबंध नहीं। हमने अपनी चिंता दूरसंचार विभाग के सामने रखी है और उन्हें वास्तविक स्थिति की जानकारी दी है।

सीओऐआई  ने मीडिया से निवेदन किया कि वो इस तरह के आधारहीन एवं अप्रमाणित दावों को खारिज करने में मदद करें।