Home » जेके टायर ने कैवेंडिश का मर्जर पूरा किया
Business Featured

जेके टायर ने कैवेंडिश का मर्जर पूरा किया

भारत की अग्रणी टायर बनाने वाली कंपनियों में से एक, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (कैवेंडिश) का जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ सफल मर्जर की घोषणा की है ।

कैवेंडिश को जेके टायर ने 2016 में केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड से खरीदा था। कैवेंडिश के पास मुख्य रूप से ट्रक/बस रेडियल, ट्रक/बस बायस और 2/3-व्हीलर निर्माण करने की क्षमता थी। खरीदने के समय कैवेंडिश अपनी क्षमता  का मुश्किल से 30 प्रतिशत उपयोग कर पा रही  थी।

अधिग्रहण के बाद, जेके टायर ने सम्पूर्ण प्रबंधकीय वित्तीय  और तकनीकी सहयोग प्रदान किया, जिसके चलते तेज़ी से और असरदार बदलाव आया। निर्माण प्रक्रिया को सिस्टमैटिक तरीके से आसान बनाने से, क्षमता का 95% इस्तेमाल हुआ। इसके अलावा, लक्सर में कैवेंडिश की क्षमता भी बढ़ाई गई, जिससे कंपनी के ओवरऑल टायर ऑपरेशन में काफी मदद मिली।

इस मर्जर से बेहतर ऑपरेशनल सिनर्जी, बड़े पैमाने पर बिक्री, एक मजबूत और बड़ा डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, और कंबाइंड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में बेहतर पहुंच के ज़रिए काफी वैल्यू मिलने की उम्मीद है।

यह मर्जर जेके टायर की ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक कोशिशों के बैलेंस्ड मिक्स के ज़रिए सस्टेनेबल ग्रोथ की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी को और मज़बूत करता है। दो और ग्रीनफील्ड प्लांट्स के अलावा विक्रांत टायर्स (1997-98) और जेके टॉर्नेल मेक्सिको (2008) के साथ-साथ कैवेंडिश का सफल इंटीग्रेशन कंपनी का तीसरा बड़ा टर्नअराउंड है ।