Home » ह्यूंडई मोटर ने आईसीसी के साथ हाथ मिलाया
Automobile Featured

ह्यूंडई मोटर ने आईसीसी के साथ हाथ मिलाया

ह्यूंडई मोटर कंपनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ 2026 से 2027 तक होने वाले इसके प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से प्रीमियम पार्टनर के रूप में जुड़ने के लिए हाथ मिलाया है। प्रीमियम पार्टनर के रूप में ह्यूंडई मोटर ने आईसीसी के आगामी इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स ले लिए हैं। इन आयोजनों में 2027 में होने वाला मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है। इनमें सिक्का उछालने(कॉइन टॉस) जैसे प्रमुख मैच-डे मूमेंट्स में हिस्सा लेने, स्टेडियम में प्रमुख जगहों पर ब्रांडिंग करने और प्रशंसकों को खास अनुभव देने जैसे राइट्स शामिल हैं।

ह्यूंडई मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जोस मुनोज ने कहा, ‘क्रिकेट और ह्यूंडई दोनों में लगातार बेहतर बनने की जबरदस्त चाहत और हर चुनौती का सामना करने का हौसला है। हमें आईसीसी के साथ साझेदारी करके और दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा उत्साही प्रशंसकों से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। भारत जैसे प्रमुख बाजारों में, जहां क्रिकेट जिंदगी का हिस्सा है, यह साझेदारी हमें हर कदम पर प्रेरित करने वाले हमारे ग्राहकों एवं समुदायों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत करेगी। हम साथ मिलकर इन शानदार टूर्नामेंट्स में यादगार अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं।’

आईसीसी चेयरमैन श्री जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जिसके दो अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं, जिनका जुनून खासकर आईसीसी के बड़े इवेंट्स के दौरान स्पष्ट रूप से दिखता है। ये ग्लोबल इवेंट्स इनोवेटिव डिजिटल और स्टेडियम के अंदर इंटीग्रेशन के जरिये प्रशंसकों को जोड़ने का एक शानदार मौका देते हैं। हम ह्यूंडई का प्रीमियर पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं और साथ मिलकर शानदार आयोजनोंके लिए उत्सुक हैं। ह्यूंडई एक ग्लोबल ब्रांड है, जिसने लंबे समय से खेलों को अपना समर्थन दिया हैऔर हम इन आयोजनों में अपनी साझा ताकतों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं।’