Home » एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सिंगापुर स्थित टॉप2 प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया
Business Featured

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सिंगापुर स्थित टॉप2 प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BSE: 532850, NSE: MICEL), जो एलइडी वीडियो डिस्प्ले के डिजाइन, विकास और विनिर्माण में वैश्विक अग्रणी है, ने घोषणा की है कि उसने सिंगापुर आधारित टॉप2 प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य ताइवान से एक सेमीकंडक्टर पार्टनर की पहचान और अंतिम चयन करना है।

इस समझौते के तहत “एमआईसी” कंपनी “टॉप2” के साथ मिलकर ताइवान में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन पार्टनर खोजने और सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगी। इसका लक्ष्य मासिक 25,000 से 30,000 वेफर्स के उत्पादन की शुरुआत करना है, जो व्यवहार्यता, वार्ता और नियामकीय मंजूरी पर आधारित होगा।

इससे पूर्व, कंपनी के निदेशक मंडल ने सिंगापुर स्थित उच्च-विकास और नवाचार-आधारित कंपनी नियो सेमी एसजी प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) में इक्विटी हिस्सेदारी अधिग्रहण की खोज हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी। यह रणनीतिक कदम कंपनी के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन तकनीकों और संबंधित क्षेत्रों में प्रवेश को दर्शाता है।

एनएसपीएल ने सिलिकॉन वैली (अमेरिका) स्थित एक सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन और फैबलैस कंपनी के साथ समझौते के माध्यम से एक अद्वितीय और भविष्य उन्मुख इकोसिस्टम बनाया है। यह कंपनी उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आईओटी अनुप्रयोगों के लिए अत्याधुनिक सिलिकॉन समाधान विकसित कर रही है। इसके अतिरिक्त, एनएसपीएल ऊर्जा प्रबंधन क्षेत्र में भी सक्रिय है और आईओटी -आधारित समाधान प्रदान करती है, जिनका फोकस जलवायु लचीलापन, ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट ग्रिड आधुनिकीकरण पर है।