Home » एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने दुनिया की पहली टेलीसर्जन कोंसोल एसएसआईआई मंत्रासन लांच की
Business Featured

एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने दुनिया की पहली टेलीसर्जन कोंसोल एसएसआईआई मंत्रासन लांच की

आधुनिक सर्जिकल रोबोटिक टेक्नोलॉजी के डेवलपर एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल जो रोबोटिक सर्जरी को दुनिया में किफ़ायती एवं सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है ने एक बार फिर से इनोवेशन की सीमाओं को पार करते हुए दुनिया के पहले टेलीसर्जन कोंसोल एसएसआईआई मंत्रासन का अनावरण किया है।

लॉन्च के मौके पर डॉ सुधीर श्रीवास्तव, संस्थापक एवं चेयरमैन, एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने बताया कि, ‘‘टेली सर्जन कोंसोल के साथ हमने आधुनिक सर्जिकल केयर को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मंत्रासन, टीएससी के माध्यम से हम दर्शा रहे हैं कि कैसे भारतीय इनोवेशन सर्जन की विशेषज्ञता को दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा कर हेल्थकेयर डिलीवरी में बदलाव लाया जा सकता है। कोंसोल का साइज़ छोटा होने के कारण सर्जन अपने ऑफिस से ही टेलीसर्जरी को अंजाम दे सकते हैं। तो अब टेलीसर्जरी करने के लिए ऑपरेटिंग रूप या पूरे मंत्रा सिस्टम की ज़रूरत नहीं होगी। कोंसोल के छोटे फुटप्रिन्ट और सेल्फ-कंटेंड चेयर होने की वजह से यह बेहद फायदेमंद है जो सभी इलेक्ट्रोनिक्स चेयर में ही इनबिल्ट है। सर्जन को 3 डीव्यू वाले लाईटवेट ग्लासेज़ पहनने होते हैं और रोबोटिक सिस्टम को रिमोट से नियन्त्रित करने के लिए मैगनेटिक सेंसर-आधारित कंट्रोल का इस्तेमाल करना होता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टेलीसर्जरी की इस छोटी युनिट को कहीं भी रखा जा सकता है।’’

मंत्रासन, दुनिया का पहला पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, अर्गोनोमिक एवं पोर्टेबल टेलीसर्जरी कोंसोल है जो रिमोट प्रेसीज़न के साथ रोबोटिक्स क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव है। यह दर्शाता है कि किस तरह सर्जिकल विशेषज्ञता को किसी भी विशेष सर्जन के ऑफिस से टेलीसर्जन कोंसोल के छोटे डिज़ाइन तक विस्तारित किया जा सकता है जिससे टेलीसर्जरी करने के लिए पूरे ऑपरेटिंग रूम को सर्जन कोंसोल से जोड़ने की ज़रूरत नहीं रहती। रोबोटिक टेक्नोलॉजी का यह इनोवेशन सर्जिकल केयर में महत्वपूर्ण है जिसके द्वारा विशेषज्ञ सर्जन कॉम्पैक्ट, सेल्फ-कंटेन्ड रोबोटिक सिस्टम के ज़रिए रिमोट से संचालन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसे भारत में डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया है।