Home » सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लागू कर रही सिक्योर नेटवर्क सिक्यूरिटी सॉल्युशन
Business Featured

सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लागू कर रही सिक्योर नेटवर्क सिक्यूरिटी सॉल्युशन

हाल ही में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) से मिला कॉन्ट्रैक्ट एन्ड-टू-एन्ड आईटी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस और भारत के एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही प्रमुख कंपनी सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 15 एयरपोर्ट्स पर एडवांस VHF एक्टिव मल्टीकप्लर सिस्टम्स और सिक्योर नेटवर्क सिक्यूरिटी सॉल्यूशन लागू कर रही है, जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावरों में संचार और सुरक्षा मजबूत हो रही है।

हाल ही में कंपनी को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) द्वारा VHF एक्टिव मल्टीकप्लर सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग (SITC) के लिए, साथ ही 15 एयरपोर्ट्स में नेटवर्क ट्रैफिक को मॉनिटर और कंट्रोल करने के लिए सिक्योर नेटवर्क सिक्यूरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने का महत्वपूर्ण  कॉन्ट्रैक्ट दिया गया।

यह प्रोजेक्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावरों में बेहतर कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने और नेटवर्क में किसी भी घुसपैठ से सुरक्षा देने के लिए क्रियान्वित किया जाएगा। यह सफलता सिल्वर टच की मजबूत, मिशन-क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करने की स्थापित क्षमताओं को उजागर करती है। सिक्योर नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन सिस्टम्स लागू करने में अपनी प्रतिष्ठा के साथ, कंपनी भारत के तेजी से विकसित हो रहे एविएशन इकोसिस्टम की एक महत्वपूर्ण सर्विस प्रोवाइडर बनी हुई है।

इस विकास पर टिप्पणी करते हुए, श्री मिनेश वी. दोशी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने कहा, “हमें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ देश के एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में सहयोग करने पर गर्व है। यह प्रोजेक्ट मिशन-क्रिटिकल एनवायरनमेंट के लिए अत्याधुनिक, सुरक्षित और मजबूत तकनीकी समाधान प्रदान करने पर हमारे फोकस को दर्शाता है।” इस सफलता के साथ, सिल्वर टच एक बार फिर सरकार और पब्लिक सेक्टर व्यवसायों के लिए भारत के डिजिटल और एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में भरोसेमंद टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में स्थापित होती है।

सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक उभरती हुई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज कंपनी है। हम कॉग्निटिव कम्प्यूटिंग, हाइपर-ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, एआई, क्लाउड, एनालिटिक्स और उभरती तकनीकों की शक्ति का उपयोग करके अपने क्लाइंट्स को डिजिटल दुनिया में अनुकूल बनाने और उन्हें सफल बनाने में मदद करते हैं।