एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (“Axis Max Life” / “Company”) ने 2025 ब्रैंडन हॉल ग्रुप™ एचसीएम एक्सीलेंस अवार्ड्स® में गोल्ड जीता है। कंपनी को यह अवार्ड बेस्ट कस्टमर ट्रेनिंग प्रोग्राम की कैटेगरी में मिला है। सर्वाधिक प्रतिष्ठित ग्लोबल प्लेटफॉर्म में शुमार एचसीएम एक्सीलेंस अवार्ड्स® प्रोग्राम ऐसे संस्थानों को चिह्नित करने का गोल्ड स्टैंडर्ड है, जिन्होंने सफलतापूर्वक ऐसे प्रोग्राम एवं रणनीतियों का क्रियान्वयन किया है, जो लर्निंग एवं डेवलपमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट, डीईआई, लीडरशिप डेवलपमेंट, एचआर व अन्य क्षेत्रों में व्यापक परिणाम देने में सक्षम हैं। उल्लेखनीय है कि एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड को पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के चीफ पीपुल ऑफिसर शैलेष सिंह ने कहा, ‘ब्रैंडन हॉल ग्रुप™ एचसीएम एक्सीलेंस अवार्ड्स® में गोल्ड जीतना एक्सिस मैक्स लाइफ में हम सभी के लिए सम्मान की बात है। विश्वास को एक परिवर्तनकारी जन पहल के रूप में डिजाइन किया गया है। इससे जवाबदेही तय होती है, विकास की मानसिकता को बढ़ावा मिलता है और ग्राहकों को केंद्र में रखने की संस्कृति और मजबूत होती है। यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं है, यह हाई-परफॉर्मेंस, कस्टमर-फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन बनने की हमारी प्रतिबद्धता पर लगी वैश्विक मुहर भी है।’
ब्रैंडन हॉल ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और एचसीएम एक्सीलेंस अवार्ड्स के प्रोग्राम लीडर रचेल कुक ने कहा, ‘इस साल के एक्सीलेंस अवार्ड्स विजेताओं ने स्ट्रेटजिक ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट की परिवर्तनकारी ताकत का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रतिभाओं को पोषित करने और कर्मचारियों के एंगेजमेंट के लिए अपने इनोवेटिव प्रयासों के माध्यम से इन संस्थानों ने न केवल कारोबार में बेहतर नतीजे पाए हैं, बल्कि सच्चे अर्थों में ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने वाले कार्यस्थलों को परिभाषित भी किया है। हमारी व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया ने ऑर्गनाइजेशनल एक्सीलेंस इनोवेशन के लिए बेंचमार्क के तौर पर इन प्रोग्राम को चुना है।’
Add Comment