शिक्षा पर केन्द्रित अग्रणी एनबीएफसी ऑक्ज़िलो फिनसर्व ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने सीएसआर निवेश को दोगुना कर दिया है। एडीवेट सीएसआर के बैनर तले ऑक्ज़िलो की मुख्य पहल ‘इम्पैक्ट-एक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ के माध्यम से कंपनी समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों और अकादमिक क्षेत्र में अच्छा परफोर्मेन्स देने वाले मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एडीवेट सीएसआर प्रोग्राम ने छात्रवृत्तियों के लिए रु 95 लाख से अधिक वित्तपोषण प्रदान कर देशभर के 500 से अधिक छात्रों को अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट एवं कौशल विकास कोर्सेज़ करने में मदद की।
इम्पैक्ट-एक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले योग्य छात्रों को प्रति सेमेस्टर रु 1,00,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
नीरज सक्सेना, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, ऑक्ज़िलो फिनसर्व ने कहा, ‘‘शिक्षा समाज में बदलाव लाने के लिए सबसे शक्तिशाली उपकरण है। इक्पैक्ट-एक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से हम वंचित युवाओं को सहयोग प्रदान करना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपनी इच्छानुसार शिक्षा पूरी करने का अवसर मिले। यह पहल सिर्फ आर्थिक सहायता तक ही सीमित नहीं है, यह लोगों के जीवन में बदलाव लाने के बारे में है।’
ऑक्ज़िलो ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए शिक्षा पर केंद्रित एनजीओ जैसे बड्डी2स्टडी और बीआईआरडीएस (बीजापुर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेन्ट सोसाइटी) के साथ साझेदारी भी की है। ताकि छात्रवृत्ति के फायदे ग्रामीण एवं वंचित समुदायों के छात्रों, दिव्यांगों, तथा विभिन्न पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले मेधावी छात्रों तक पहुंच सकें।
Add Comment