Home » राजस्थान के रेलवे टेक्नीशियन ने घर की छत पर तैयार की भारत की पहली ‘रियल-लाइ फबीजीएम आई बग्गी’
BGMI Launches; Beyond Battlegrounds'
BGMI Launches 'Beyond Battlegrounds'
Uncategorized

राजस्थान के रेलवे टेक्नीशियन ने घर की छत पर तैयार की भारत की पहली ‘रियल-लाइ फबीजीएम आई बग्गी’

बेंगलुरु, 07 अगस्त, 2025: बीजीएमआई ने एक प्रभावशाली डिजिटल कैंपेन बियॉन्ड बैटलग्राउंड्सलॉन्च किया है। इसकी शुरुआत राजस्थान के श्रीगंगानगर के 28 वर्षीय रेलवे टेक्नीशियन करण कारगवाल की असाधारण उपलब्धि से हुई है। करण ने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने घर की छत पर भारत की पहली रियल-लाइफ, फुल-स्केल बीजीएमआई बग्गी तैयार कर देशभर का ध्यान आकर्षित किया है। यह प्रेरणादायक कहानी राजस्थान की शान और छोटे शहरों के बढ़ते आत्मविश्वास को बयां करती है।

स्क्रैप मेटल, पुराने इंजन पार्ट्स और मोटरसाइकिल के पुर्जों से पूरी तरह तैयार की गई यह बग्गी बीजीएमआई के प्रति करण के जुनून को दर्शाती है। करण की यह क्रिएटिविटी आज लाखों लोगों की कल्पना को नया आयाम दे रही है। एक वीकेंड प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई करण की यह यात्रा अब राजस्थान की जमीनी स्तर की नवाचार शक्ति का प्रतीक बन चुकी है, जिसने राज्य के रचनात्मक और ऊर्जावान युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर स्थान दिलाया है।

 करण कारगवाल ने बताया, काम के बाद बीजीएमआई खेलना मेरे लिए सिर्फ थकान मिटाने का जरिया था, कभी सोचा नहीं था कि ये एक दिन मुझे कुछ इतना वास्तविक बनाने की प्रेरणा देगा। लेकिन गेम और रोजमर्रा की ज़िंदगी के बीच इस आइडिया ने जन्म लिया और मैं उसे छोड़ नहीं पाया। ये बग्गी सिर्फ मेटल और पहियों का ढांचा नहीं है, ये इस बात का सबूत है कि जब जुनून मकसद से मिलता है, तो सपने भी साकार हो सकते हैं। मैं अपने परिवार, अपने फॉलोअर्स और बीजीएमआई का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस छोटे शहर की कोशिश को एक राष्ट्रीय कहानी बना दिया।

2.2 लाख से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, करण की कहानी ने टियर 2, 3 और 4 शहरों में खासतौर पर उत्तर भारत में गहरी छाप छोड़ी है, जहां गेमिंग तेजी से सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का नया रूप बनता जा रहा है।

सौरभ शाह, हेड ऑफ पीपल ऑपरेशंस, क्राफ्टन इंडिया (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडियाबीजीएमआई के निर्माता) ने कहा, करण की कहानी राजस्थान की उभरती प्रतिभा और जुनून का बेहतरीन उदाहरण है। ये सिर्फ प्रेरणादायक नहीं है, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए मिसाल बन सकती है जो हालात से आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। बियॉन्ड बैटलग्राउंड्सके ज़रिए हम ऐसे युवाओं को मंच दे रहे हैं जो देश के छोटे शहरों से निकलकर गेमिंग की दुनिया को नया रूप दे रहे हैं।

हालिया ट्रेंड्स के मुताबिक, राजस्थान भारत के टॉप गेमिंग स्टेट्स में से एक बनकर उभरा है। जयपुर, उदयपुर, अलवर और कोटा जैसे शहरों में गेमर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। सिर्फ जयपुर में ही जोधपुर के मुकाबले 200% से भी ज़्यादा गेमर्स हैं।

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment