राम कपूर आ रहे हैं, ‘मिस्त्री’ के किरदार में जिसका प्रसारण 27 जून से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर किया जायेगा । बनिजय एशिया और यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज के सहयोग से बनी इस सीरीज का निर्देशन ऋषब सेठ ने किया है। इसमें राम कपूर और मोना सिंह लीड रोल में हैं।
मिस्त्री, अमेरिका की मल्टी-अवॉर्ड विनिंग सीरीज मॉन्क (Monk) का भारतीय रूपांतरण है। इसे बनिजय एशिया ने यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है और निर्देशन किया है ऋषब सेठ ने।
राम कपूर निभा रहे हैं विचित्र और प्रतिभाशाली जासूस अरमान मिस्त्री का किरदार, जबकि मोना सिंह नजर आएंगी निडर एसीपी सेहमत सिद्दीकी के रूप में। इसके अलावा शिखा तलसानिया और क्षितीश दाते भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
बनिजय एशिया और एंडेमॉल शाइन इंडिया के फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपक धर ने कहा, “बनिजय एशिया में हमारा हमेशा से मानना रहा है कि कहानियाँ सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करें, बल्कि पारंपरिक सोच को भी चुनौती दें। मिस्त्री हमारी इसी सोच का बेहतरीन उदाहरण है – इसमें क्राइम, ह्यूमर और इमोशन का जबरदस्त मेल है।
Add Comment