Home » जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने किया एनईवी पोर्टफोलियो का विस्तार, दो नए मॉडलों को लांच
Automobile Business Featured

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने किया एनईवी पोर्टफोलियो का विस्तार, दो नए मॉडलों को लांच

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने दो नए मॉडलों के लांच के साथ ’ऐक्सैसिबल लक्ज़री’ के नए युग में कदम रखा है। ये नए मॉडल हैं- भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर और भारत की पहली इलेक्ट्रिक थ्री-रो प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन एमजी एम9; इन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है। आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रस्तुत किए गए नए लक्जरी ब्रांड चैनल एमजी सिलेक्ट के तहत डेब्यू करते हुए ये नए मॉडल भारत में मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत करने के कंपनी के विज़न को दर्शाते हैं – जो इंटेलीजेंट, सस्टेनेबल और ग्राहक-केंद्रित है। एमजी साइबरस्टर और एम9 के लिए प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू हो रहे हैं और ग्राहक www.mgselect.co.in पर लॉग इन करके इन दोनों कारों को प्री-बुक कर सकते हैं। इन दो नए मॉडलों के साथ, ब्रांड के पास जल्द ही विभिन्न सैगमेंट्स में पांच अलग-अलग मॉडलों के साथ सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो होगा, जिसमें एमजी विंडसर भी शामिल रहेगी जो अपने लॉन्च के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, इसके अलावा शामिल होंगे- एमजी कॉमेट और एमजी जै़डएस।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दो नए मॉडल का अनावरण करते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक, पार्थ जिंदल ने कहा, ’’जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया विरासत और आधुनिकता को एकजुट करने वाले दो शानदार विशुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण करके देश में ऐक्सैसिबल लक्ज़री के कॉन्सेप्ट को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में वो नयापन ले कर आई है जिसकी बहुत समय से प्रतीक्षा थी। अब हम आइकॉनिक डिजाइन और वैल्यू-ऐडेड फीचर्स युक्त एमजी साइबरस्टर के साथ आधुनिक रोडस्टर स्टैंडर्ड को एक नया अर्थ देने के लिए तैयार हैं। एमजी साइबरस्टर के साथ, एमजी एम9 प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन की पेशकश बेहतरीन आराम और लक्ज़री ऑन व्हील्स देने की हमारी कोशिश है।’’ 

इस एक्सपो में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सीईओ एमेरिटस राजीव चाबा ने कहा, ’’जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया में इनोवेशन हमारे ब्रांड का एक मुख्य स्तंभ है। एनईवी पर विशेष ध्यान देते हुए हम अपने ग्राहकों के लिए बाजार में लगातार बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमजी सिलेक्ट के जरिए ऐक्सैसिबल लक्ज़री सैगमेंट में हमारा प्रवेश अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ पेशकश हेतु हमारी निरंतर कोशिशों का एक और सबूत है। यही प्रतिबद्धता हमें दूसरों के मुकाबले खास बनाती है।