Home » ईईएसएल ने की आरआईएसएल से साझेदारी
Business Featured

ईईएसएल ने की आरआईएसएल से साझेदारी

विद्युत मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अभूतपूर्व ऊर्जा दक्षता पहल का नेतृत्व करने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी एंड सी) के अंतर्गत कार्यरत इकाई राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे राजस्थान में ऊर्जा-दक्ष समाधानों को बढ़ावा देने और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए ई-मित्र नेटवर्क की व्यापक पहुंच का उपयोग करना है। बीईई 5 स्टार बीएलडीसी पंखे, बीईई 5 स्टार एयर कंडीशनर, इंडक्शन कुकटॉप, बीईई 5 स्टार 6 वाट एलईडी बल्बऔर एलईडी इंटीग्रेटेड बैटन ट्यूबलाइट जैसे ईईएसएल के ऊर्जा-दक्ष उपकरण अब राजस्थान के निवासियों के लिए किफायती दाम में पूरे राज्य में ई-मित्र के कियोस्क पर उपलब्ध होंगे।

आरआईएसएल के साथ साझेदारी के महत्व पर ईईएसएल के रिटेल सेल्स हेड आदेश सक्सेना ने कहा, ‘हम आरआईएसएल के साथ साझेदारी करने और राजस्थान के हर कोने तक किफायती एवं ऊर्जा-दक्ष समाधानों को पहुंचाने में ई-मित्र नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। ई-मित्र राजस्थान के नागरिकों और ईईएसएल के ऊर्जा-दक्ष उत्पादों के बीच एक पुल की तरह काम करेगा और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक लाभ को उनकी आसान पहुंच में लाएगा। इस पहल से न केवल इन उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ता भी लागत बचाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए सशक्त बनेंगे।’

राजस्थान सरकार के डीओआईटी एंड सी के टेक्निकल डायरेक्टर श्री रामेश्वर लाल सोलंकी ने 80,000 से ज्यादा कियोस्क के नेटवर्क के माध्यम से अपने साझेदारों को समर्थन देने की ई-मित्र की विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ईईएसएल के साथ पिछले गठजोड़ के तहत ई-मित्र ने सफलतापूर्वक करीब 57 करोड़ रुपये के 80 लाख एलईडी बल्ब की बिक्री की थी। अब ईईएसएल ऊर्जा-दक्ष उपकरणों की व्यापक रेंज को शमिल करते हुए अपनी ऑफरिंग्स को विस्तार दे रही है, ऐसे में इस नई साझेदारी से हितधारकों को और भी बेहतर नतीजे मिलने का अनुमान है। इस गठजोड़ के माध्यम से राजस्थान के लोग घर बैठे ही बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत में ईईएसएल के शीर्ष ऊर्जा-दक्ष उत्पादों को प्राप्त कर सकेंगे।