Home » नई निसान मैग्नाइट के साथ मिल रहा सबसे किफायती मेंटेनेंस का वादा
Automobile Featured

नई निसान मैग्नाइट के साथ मिल रहा सबसे किफायती मेंटेनेंस का वादा

निसान मोटर इंडिया ने अपनी नवीनतम बी-एसयूवी ऑफरिंग का एलान किया है। नई मैग्नाइट के साथ मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000 किलोमीटर तक) की मेंटेनेंस लागत आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे कम है। इससे देशभर के ग्राहकों के लिए शानदार मूल्य सुनिश्चित होगा। इसके साथ-साथ ग्राहक 3 साल (1,00,00 किलोमीटर) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ मन का सुकून भी पा सकते हैं। इस वारंटी को न्यूनतम लागत के साथ 6 साल (1,50,000 किलोमीटर) तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस एक्सटेंडेड वारंटी में पार्ट्स, रिपेयरिंग और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है, जो नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसा ही है। अतिरिक्त लाभ के रूप में देशभर में कैशलेस रिपेयर, क्लेम की असीमित संख्या और नई निसान मैग्नाइट के साथ देशभर में सभी अधिकृत सर्विस सेंटर पर चार लेबर-फ्री सर्विस की सुविधा शामिल हैं।

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम निसान में जो भी करते हैं, उसके केंद्र में ग्राहकों की संतुष्टि ही होती है। हम उन्हें अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के माध्यम से ड्राइविंग एवं ऑनरशिप का सुगम अनुभव देने के लिए तत्पर हैं। ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर समेत हमारी तरफ से मिलने वाली प्री-परचेज और आफ्टर सेल्स की रेंज और हमारे व्यापक डिजिटल इकोसिस्टम से वाहन की पूरी लाइफ साइकिल के दौरान पारदर्शिता एवं सहूलियत सुनिश्चित होती है। निसान शुरुआत से अंत तक सर्विस में किसी समझौते के बिना अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम अपने ग्राहकों को अनूठा मूल्य प्रदान करते हैं और उनके ब्रांड एक्सपीरियंस को समृद्ध एवं बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं।’

निसान इंडिया ‘निसान मैग्नाइट केयर’ के रूप में प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान भी दे रही है, जिससे 21 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है। इस आसान प्लान से सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को जेनुइन पार्ट्स और डायग्नोस्टिक टूल्स के साथ एक्सपर्ट केयर मिले और महंगे रिपेयर से बचते हुए उनके लिए वाहन के परफॉर्मेंस और कंफर्ट को बनाए रखा जा सके। यह प्रीपेड प्लान दो श्रेणियों में उपलब्ध है। ‘गोल्ड’ प्लान व्यापक मेंटेनेंस के लिए और ‘सिल्वर’ प्लान बेसिक सर्विसिंग के लिए है। कार को सेकेंड हैंड बेचते समय इस प्लान को नए कार मालिक को ट्रांसफर भी किया जा सकता है, जिससे रीसेल वैल्यू बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त, नई मैग्नाइट के साथ 3 साल / 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है, जिससे मन का सुकून सुनिश्चित होता है और ग्राहकों के लिए कार ऑनरशिप का अनुभव शानदार होता है।