Home » क्रॉम्‍प्‍टन ने लॉन्च किया एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर
Business Featured

क्रॉम्‍प्‍टन ने लॉन्च किया एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर

कंज्‍यूमर ड्यूरैबल इंडस्‍ट्री में भारत की अग्रणी कंपनी क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड ने एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर लॉन्‍च करके अपने किचन अप्‍लायंस पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया है। यह लॉन्‍च सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्‍ट  के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर क्षमता एवं सुविधा का ध्‍यान रखते हुए डिजाइन किया गया है और हर किचन के लिये एक भरोसेमंद उपकरण है। इसे रोजाना खाना पकाते समय लगने वाली सबसे बढि़या ग्राइंडिंग की जरूरत को पूरा करने के लिये बनाया गया है। यह आपका समय एवं मेहनत दोनों ही बचाता है। एमियो प्रो 4जार की कीमत 7100 रूपये और एमियो प्रो 3जार की कीमत 6600 रूपये है। यह क्रॉम्‍प्‍टन की सभी अधिकृत रिटेल दुकानों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है।

कंपनी के नये लॉन्‍च हुए प्रोडक्‍ट के बारे में क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लि. में स्‍मॉल डोमेस्टिक अप्‍लायंसेस के पीएल हेड केतन चौधरी ने कहा, ‘‘क्रॉम्‍प्‍टन में हम ऐसे उपकरणों से सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्‍ट’ देने के लिये प्रतिबद्ध हैंजो प्रदर्शन एवं सुविधा के मामले में जोरदार हों। नये लॉन्‍च हुए एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर के साथ हमारा मकसद अपने उपभोक्‍ताओं के लिये रोजाना के कुकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। इससे समय बचता हैतरह-तरह की सामग्रियों की बेहतरीन ग्राइंडिंग होती है और रसोईघर में खाना बनाने की तैयारी में भी आसानी होती  है।’’