हरलीन सेठी ने डिज़्नी+ हॉटस्टार की ‘बैड कॉप’ में एक बहुमुखी किरदार निभाया है। इस भूमिका को संवेदना, शक्ति और लचीलेपन का संतुलन चाहिये, क्योंकि उसे अपनी निजी और पेशेवर जिन्दगी की पेचीदगियों से गुजरना पड़ता है। हरलीन ने देविका नाइक की भूमिका में अपने प्रदर्शन को लेकर यह बैलेंस बनाने के अनुभव के बारे में बात की है।
इसके बारे में हरलीन सेठी ने कहा, ‘‘मैं अपने किरदार देविका नाइक को मनमौजी नहीं कहूंगी, लेकिन हाँ, वह खुलकर अपने दिल की बात रखती है। देविका के पास वह अंदरूनी शक्ति और लचीलेपन की क्षमता है, जो उसे पुलिस का हिस्सा बना सकती है। इस बलबूते वह एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) का ऊँचा पद भी संभाल सकती है। मुख्य रुप से पुरुष प्रधान पुलिस महकमे का हिस्सा बनने और एसएचओ जैसा सम्मानजनक पद पाने के लिये उसने कड़ी मेहनत की है। देविका एक मजबूत औरत है, लेकिन उसका एक कमजोर पहलू भी है। वह प्यार करना और पाना चाहती है, लेकिन उलझे हुए रिश्ते उसकी जिन्दगी में आकस्मिक मोड़ लेकर आते हैं।’’
Add Comment