Home » 8 अक्टूबर से शुरू जियो उत्सव सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया सेल
Business Featured

8 अक्टूबर से शुरू जियो उत्सव सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया सेल

त्योहारों का समय अपने परिवार के साथ मिलजुल कर उत्सव मनाने, साथ भोजन करने और अपनों के साथ खुशियों के पल बिताने का मौका होता है, और जियोमार्ट यही सुनिश्चित करता है कि इस बार त्योहारों के मौसम में सबसे बेहतरीन डील्स के साथ आपका हर पल खुशियों से भरा हो! भारत के सबसे बड़े ई-मार्केटप्लेस में से एक, जियोमार्ट ने हर साल आयोजित होने वाले अपने फेस्टिवल सेल ‘जियोउत्सव– सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया’ की घोषणा की, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर, 2023 से होगी। ग्राहक अब जियोमार्ट पर सभी केटेगरी में 50% से 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ग्राहक 8 अक्टूबर से ‘जियोउत्सव– सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया’ सेल के तहत बेमिसाल डील्स का फायदा उठा सकेंगे। जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एंड किचन, फैशन एंड लाइफस्टाइल, ब्यूटी, FMCG, किराना और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सहित सभी केटेगरी में सलेक्शन की एक बड़ी रेंज की पेशकश करता है, जिस पर हर घंटे फ़्लैश डील और अतिरिक्त फेस्टिवल डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

त्योहारों का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए और खुशी के लम्हों को कैद कर लीजिए, क्योंकि जियोमार्ट स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट के साथ-साथ घरेलू उपकरणों, स्मार्ट टीवी, साउंडबार और इसी तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स पर 70% तक की छूट तथा कुछ बेमिसाल डील्स की पेशकश कर रहा है। त्योहारों का मौसम इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी के लिए सबसे अच्छा समय होता है, जिसमें कई ब्रांड्स पर छूट उपलब्ध हैं। इसके अलावा, जियोमार्ट 48 घंटों के भीतर मुफ्त इंस्टॉलेशन*, 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और मुफ्त डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करता है!

साथ ही ग्राहक, स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट* का लाभ उठा सकते हैं।

अपने परिवारजनों से मिलना-जुलना और साथ मिलकर उत्सव मनाना ही त्योहारों का सही मतलब है, और यह अवसर स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों के बिना अधूरा है। इसलिए अब ग्राहक जियोउत्सव सेल के दौरान स्टेपल्स और रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर 50% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

होम और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर कुछ बेहतरीन डील्स के साथ अपने घरों को सजाएं और इसे उत्सव के लिए तैयार करें, जिनकी शुरुआती कीमतें 99 रुपये हैं। हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े प्रोडक्ट्स पर भी गौर करें, जिसमें देश भर के असली प्रोडक्ट्स केवल 230 रुपये की शुरुआती कीमतों पर उपलब्ध है और 70% तक की छूट भी दी जा रही है। जियोमार्ट के 10 लाख से ज्यादा स्टाइल और 500 से अधिक ब्रांड्स के फैशन सिलेक्शन के साथ अपने लुक को बेमिसाल बनाएं और आत्मविश्वास जगाएं, साथ ही इंडियन और वेस्टर्न वेयर पर 40% से 80% तक की छूट का आनंद लें।